Some BJP MPs Tried To Crease False Narrative Against Me, They Failed Miserably: Danish Ali – कुछ भाजपा सांसदों ने मेरे खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह विफल रहे: दानिश अली
नई दिल्ली:
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली (Danish Ali) ने रविवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा सदन में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद निशिकांत दुबे जैसे कुछ भाजपा सांसद उनके खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. अली ने अपने संसदीय क्षेत्र अमरोहा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘…लेकिन वे बुरी तरह विफल रहे हैं क्योंकि सच तो सच होता है.” उन्होंने युवाओं से विरोध न करने, धैर्य रखने और नफरत का प्यार से मुकाबला करने की अपील की.