social media users mock cm nitish kumar as he changed coalition partners
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) कुमार के एक बार फिर पाला बदलने को लेकर सोशल मीडिया (Social Media)पर चर्चा गर्म है. किसी ने नीतीश के इस अंदाज के लिए उनके नाम पर एक नया शब्द ईजाद किया तो किसी ने उन्हें ‘पलटू चाचा’ करार दिया. सोशल मीडिया पर कई मीम छाए हुए हैं, जिनमें किसी में नीतीश को ‘पलटू चाचा’, किसी में ‘पलटू पुत्र’ तो किसी में ‘पलटू राम’ कहा गया है. एक ओर जहां राजनीतिक जानकार जेडीयू प्रमुख नीतीश के ताजा फैसले का विश्लेषण करने में जुटे हैं तो दूसरी ओर व्हाट्सऐप, ‘एक्स’, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग उनपर चुटकुले और मीम बना रहे हैं.
व्हाट्सऐप पर एक पोस्ट में “उसने मुझे धोखा किया” का अंग्रेजी अनुवाद “ही नीतीश्ड मी” ही लिख दिया गया है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कुंगफू पांडे नामक हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसमें काम के बारे में पांच सबक सिखाए गए हैं. पोस्ट में कहा गया है, “5. हमेशा लचीला रुख रखो. 4. सही समय पर नौकरी बदलो. 3. पुरानी कंपनी से नाता मत तोड़ो. 2. दोबारा कंपनी में जाने का विकल्प खुला रखो. 1. दूसरी नौकरी हाथ में होने से पहले मौजूदा नौकरी मत छोड़ो.”
सीएम नीतीश के नाम पर टूर्नामेंट कराने की सलाह
सीएम नीतीश ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि महागठबंधन और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में उनके लिए “चीजें ठीक नहीं चल रही थीं.” एक दशक में पांचवीं बार गठबंधन सहयोगी बदलते हुए उन्होंने बीजेपी के साथ नई सरकार बनाई है. बीजेपी से 18 महीने पहले उन्होंने नाता तोड़ लिया था और महागठबंधन के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे. पत्रकार माधवन नारायणन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बीसीसीआई राजस्व बढ़ाने और खेल की व्यापक अपील के लिए एक नया क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारूप शुरू करने के बारे में सोच रहा है. मैच के बीच में कप्तान को पाला बदलने की अनुमति होगी. इसे नीतीश कप कहा जाएगा.”
फिल्म की सीन के जरिए किया सोशल मीडिया यूजर ने तंज
‘एक्स’ पर एक यूजर ने बिहार की राजनीति को बयां करने के लिए “अंदाज अपना अपना” फिल्म के एक दृश्य का वीडियो साझा किया. वीडियो में परेश रावल को नीतीश कुमार, सलमान खान को आरजेडी और आमिर खान को कांग्रेस के तौर पर दिखाया गया है, जो एक ही बाइक पर बैठने का प्रयास कर रहे हैं. अंत में ‘नीतीश कुमार’ अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी आरजेडी और कांग्रेस को छोड़कर बाइक से चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से होगा शुरू, हंगामा बरपेगा!