Fashion

Snowfall Rohtang in Manali Fresh snowfall Today Himachal Pradesh


Rohtang Received Fresh Snowfall: भीषण गर्मी के बीच हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में गुरुवार (30 मई) को ताजा बर्फबारी हुई है. मनाली के रोहतांग में मई के अंत में बर्फबारी होने से पर्यटकों में खुशी की लहर है. बर्फबारी के बीच पर्यटक खूब मस्ती करते हुए नजर आए. रोहतांग दर्रा को देखने के लिए हर दिन पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं. 

फिलहाल यहां बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबार में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है. रोहतांग दर्रा बहाल होने के बाद से यहां पर सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है. 

रोहतांग में बर्फबारी के बीच सैलानियों की मस्ती

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी बर्फबारी के वीडियो में साफ तौर से मनमोहक नजारे को देखा जा सकता है. बड़ी संख्या में यहां पहुंचे सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. यहां सैलानी खूब मस्ती करते दिखे. मनाली में इन दिनों पर्यटन के इस सीजन में बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ियों के साथ पहुंच रहे हैं. मई महीने के खत्म होते-होते रोहतांग में बर्फबारी वाकई में लोगों के बीच खुशखबरी लेकर आया और सैलानी मस्ती में डूब गए.

पर्यटक रोहतांग दर्रा के साथ ही अटल टनल होते हुए लाहौल की ओर भी रुख करते नजर आ रहे हैं और शाम के वक्त माल रोड भी सैलानियों से गुलजार हो रहा है. बता दें कि हिमाचल के कई हिस्सों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. भयंकर लू चलने के कारण लोग गर्मी से परेशान है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के शिमला और ऊना शहर में बुधवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा था. 

पर्यटन स्थल धर्मशाला में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मनाली में 29.5 डिग्री और कुफरी और नारकंडा में 26.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्रों ने गुरुवार को निचले पहाड़ी क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी की थी और 30 मई से तीन जून तक मध्यम और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें:

हिमाचल पुलिस ने वर्दी में रील्स बनाने पर लगाई रोक, एबीपी लाइव की खबर का असर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *