News

Smriti Irani Slams Rahul Gandhi Over Arvind Kejriwal ED Remand in Delhi Liquor Policy Case


Arvind Kejriwal Remand: दिल्ली शराब नीति का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सच नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आबकारी नीति में घोटोले की बात पहले बोलते थे, लेकिन अब सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ दे रहे हैं.’

बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ”राहुल गांधी एक ही विषय पर कितनी प्रकार की टिप्पणी कर सकते हैं. इसका प्रमाण मैं देती हूं. तेलंगाना में राहुल गांधी ने 2 जुलाई 2023 में उल्लेख किया कि केसीआर भी भ्रष्ट है. शराब धोटाला हुआ है. ये बात सभी जांच एजेंसी को पता है.” 

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ”ऐसे में कौन से राहुल गांधी सच बोल रहे हैं. तेलंगाना वाले या दिल्ली वाले. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस को लिखित में शराब घोटाले के बारे में अपनी शिकायत दी. ऐसे में ये वाली कांग्रेस सही या आज वाली कांग्रेस सही है.”

स्मृति ईरानी ने क्या कहा?
ईरानी ने कहा कि अजय माकन ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने भ्रष्टाचार के पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस को हराने के लिए गोवा में किया है.”  उन्होंने इस दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी सियासी हमला किया. 

अरविंद केजरीवाल का किया जिक्र 
स्मृति ईरानी ने कहा कि इस मामले में सारे दस्तावेज और तथ्य दिल दहला देने वाले हैं. उन्होंने कहा,  ”जब कोर्ट में यह कहा गया कि विजय नायर के सौजन्य से विशिष्ट शराब कंपनियों ने बैठकर शराब की पॉलिसी बनाई तो अरविंद केजरीवाल के किसी भी वकील ने इसका खंडन नहीं किया.”

दरअसल, ईडी ने केजरीवाल को मामले में गुरुवार (21 मार्च, 2024) की रात को गिरफ्तार किया था. इसके एक दिन बाद यानी शुक्रवार को कोर्ट ने केजरीवाल को केस में 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Remand: कोर्ट से नहीं मिली केजरीवाल को राहत, 28 मार्च तक ईडी रिमांड का सुनाया फैसला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *