Six Women And A Child Died Due To Wall Collapse In Mau District Of Uttar Pradesh – उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दीवार गिरने से छह महिलाओं और एक बच्चे की मौत
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दीवार गिरने से छह महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई. कम से कम 21 अन्य घायल हो गए.
यह घटना कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में, महिलाएं बच्चों के साथ बैंडबाजे के पीछे चल रही थीं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि महिलाएं हल्दी समारोह में जा रही थीं. जैसे ही वे छोटे-छोटे घरों से घिरी संकरी गली से गुजर रही थी, एक दीवार अचानक उन लोगों पर गिर गई. देखते ही देखते सड़क पर धूल का गुबार छा गया. अब तक मरने वालों के बारे में पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था. रायबरेली के रेलवे कॉलोनी में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की और बाद में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मृतक डॉक्टर की पहचान अरुण कुमार के रूप में की है. वो नेत्र विशेषज्ञ थे. और फिलहाल राय बरेली के मॉर्डन रेल कोच फैकटरी में पोस्टेड थे. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह बीते काफी समय से डिप्रेशन में थे.
मिर्ज़ापुर के रहने वाले डॉ. कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रायबरेली में रेलवे क्वार्टर में रहते थे. उन्हें आखिरी बार रविवार को देखा गया था. जब अगले दो दिनों तक उनसे संपर्क नहीं हो सका तो डॉक्टर के सहकर्मी उनके घर गए. जब उनके घर की घंटी बजाने और दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. उन्हें अंदर डॉक्टर, उनकी पत्नी अर्चना, बेटी आदिवा (12) और बेटे आरव (4) के शव मिले. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.