News

Six People Died After Drinking Poisonous Liquor In Sitamarhi Bihar – बिहार: सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत


बिहार: सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्‍मक)

खास बातें

  • सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई
  • सभी मृतक तीन अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे
  • पुलिस अवैध शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है

पटना:

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 6 लोगों की मौत की खबर है. मृतकों के परिवारों का कहना है कि गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी. शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई. इनमें से तीन लोगों की मौत शुक्रवार को और 3 लोगों की मौत शनिवार को हुई हैं. यह मौतें तीन गांवों में हुई है. तीनों गांव आसपास ही हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन लोगों की मौत की ही पुष्टि की है. 

यह भी पढ़ें

सीतामढ़ी के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि 3 लोगों की मौत हुई है. मामला संदिग्ध है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात को तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. अन्‍य तीन लोगों की मौत शनिवार सुबह हुई. हालांकि पुलिस का कहना है कि तीन लोगों की ही मौत हुई है. 

जहरीली शराब से मौत के बाद एसपी के साथ बाजपट्टी थाना, पुपरी एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस बल कैंप कर रहे हैं. 

निजी अस्‍पताल में चल रहा था इलाज 

गांव वालों ने बताया कि गुरुवार शाम को सभी एक साथ शराब पीने गए थे. इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई. सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. 

इन छह लोगों की हुई मौत 

जहरीली शराब के सेवन से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सोलमन टोला के रामबाबू रॉय, बिक्रम कुमार, नरहा कला के महेश रॉय, अवधेश रॉय, बाबू नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार की मौत हुई है. 

अवैध शराब बेचने वाले दो गिरफ्तार 

पुपरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के नेतृत्व में उक्त इलाके में छापामारी की गई है और अवैध शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. कुमार के अनुसार गिरफ्तार लोगों के पास से कुछ सामग्री भी बरामद की गई है. 

ये भी पढ़ें :

* “छोटा भाई अभी तक तो जिंदा है, लेकिन…”: NDTV से उत्‍तराखंड टनल में फंसे श्रमिक के भाई ने कहा

* राज्यपाल के हस्ताक्षर होते ही बिहार में आरक्षण संशोधन बिल लागू हो जाएगा : नीतीश कुमार

* यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग, छठ पूजा के लिए दिल्ली से दरभंगा जा रहे थे यात्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *