Siwan News: सावधान! सीवान में बीमार कैदियों के परिजनों को आ रहे पैसों के लिए फोन, जेल प्रशासन ने किया अलर्ट
<p style="text-align: justify;"><strong> सीवान: </strong>बिहार के सीवान जेल बंद कैदियों के परिजनों फोन आ रहा है. फोन के जरिए पैसे मांगे जा रहे हैं. जेल में बंद कैदियों की बीमारी का हवाला देकर यह पैसा मांगा जा रहा है. इस बात की जानकारी जेल प्रशासन को मिली है. जेल अधीक्षक ने 23 सितंबर को एक पत्र जारी कर बताया है कि इस तरह के कॉल के चक्कर में आप न पड़ें. यह पत्र अब जाकर सामने आया है. जेल प्रशासन सभी तरह की जो सरकार की सुविधा है वह उपलब्ध कराती है. उन्होंने कुछ नंबर भी सार्वजनिक किए हैं और कहा है कि अगर किसी भी अज्ञात व्यक्ति का पैसे के लिए फोन जाए तो हमें सूचना दें ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीमार बंदियों पर जेल प्रशासन उठाती है खर्चा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि बीमार कैदियों पर जो राशि खर्च होती है वह जेल प्रशासन करता है. इसमें बंदियों के परिजनों से पैसे लेने का कोई प्रावधान नहीं है न ही जेल प्रशासन की ओर से बंदी के परिजन से फोन करके पैसे की मांग की जाती है. वैसे देश के विभिन्न जेल विभाग में बंदियों के लिए कई सुविधाएं दी जाती हैं. जैसे- शिक्षा, रोजगार मुहैया कराना. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हो जाएं चौकन्ना, तुरंत अधिकारियों से करें संपर्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीमार कैदियों की इलाज के लिए परिजनों से अथवा अन्य कार्य के लिए किसी के कॉल आते हैं और पैसे की मांग की जाती है तो उस व्यक्ति को पैसे न दें. आप चौकन्ना हो जाएं. ऐसे किसी अंजान व्यक्ति का कॉल आने पर सावधान हो जाएं. बंदी के संबंध में सूचना सीवान मंडल कारा के लैंडलाइन नंबर – 06154-242879 और कार्यालय के मोबाइल नंबर 8235882151 या कारा अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9471009852 से प्राप्त किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बंदियों के परिजनो से अपील</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले में सीवान जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने परिजनों से अपील की है कि भविष्य में अगर कोई पैसे की मांग करता है तो उसे पैसे नहीं दें. उसकी लिखित सूचना जेल प्रशासन और नजदीक के थाने को दें. ऐसे लोगों से बचने की कोशिश करें. जेल प्रशासन समय-समय पर प्रेस रिलीज करता रहता है. इसको लेकर बंदी के परिजन सजग रहें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/btet-candidate-created-ruckus-on-the-gate-of-bihar-school-examination-board-know-what-anand-kishor-said-ann-2502205"> Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गेट पर BTET अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, आनंद किशोर ने दिया ये जवाब</a></strong></p>
Source link