Sita Soren Daughters Complaint Against Congress Minister Irfan Ansari Jamtara Police Station Ahead Jharkhand Assembly Election 2024 ANN
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी जारी है. इस बीच अक्सर विवादों में रहने वाले कांग्रेस के मंत्री और जामताड़ा विधानसभा के प्रत्याशी इरफान अंसारी की सीता सोरेन प्रकरण का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से मंत्री जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीता सोरेन की बेटियों ने उनके खिलाफ जामताड़ा थाने में शिकायत दी है.
बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा थाने में एक शिकायत पत्र देकर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने क़ी गुहार लगाई है.
सीता सोरेन की बेटियों का इरफान अंसारी के खिलाफ मोर्चा
बीजेपी नेता सीता सोरेन की बेटी जय श्री ने अपने आवेदन में कहा है कि मां के बाद बेटियों को अपमान भरे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें ना केवल अपमानित करने का प्रयास किया है बल्कि उनकी छवि भी धूमिल करने क़ी कोशिश क़ी है. उन्होंने कहा, “मंत्री इरफ़ान अंसारी द्वारा पूर्व में दिये गये बयान को लेकर सफाई देते देते यह कहा गया कि स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के बेटे को सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने फंसाने की कोशिश की थी”.
इसी बयान के बाद सीता सोरेन की बेटियों ने मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों बेटियों ने कहा, ”मंत्री पहले मां को रिजेक्ट माल जैसे अमर्यादित बयान देते हैं और फिर सफाई देते देते बेटियों को फंसाने की बात कहते हैं. जबकि विधायक रवींद्र नाथ के बेटे से ना कभी मिली हूं और ना जानती हूं.”
इरफान अंसारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
सीता सोरेन की बेटियों का मानना है कि यह बयान जानबूझकर सोची समझी साजिश के तहत एक अनुसूचित जनजाति के महिला की छवि धूमिल करने और अपमानित करने के मकसद से दिया गया है. उन्होंने इंसाफ की मांग करते हुए इरफान अंसारी के खिलाफ ठोस कानूनी एक्शन लिए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें:
सीएम हेमंत सोरेन की उम्र पर नहीं थम रहा बवाल, अब शिवराज सिंह चौहान को JMM ने दिया ये जवाब