Sishamau Samajwadi party MLA Naseem Solanki Reaction on Husband Irfan Solanki Bail Ramadan 2025 ann | पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी मिली जमानत, पत्नी नसीम सोलंकी बोलीं
Kanpur News Today: रमजान का पाक महीना चल रहा है. हर मुसलमान इन दिनों खुद को ज्यादा से ज्यादा इबादत में मसरूफ रखता है. इस दौरान रोजेदार खुदा से अपने गुनाहों की मुआफी और हर मुराद पूरी करने की दुआ मांगता है. रमजान के इस पवित्र मौके को कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी भी खाली नहीं जाने देना चाहती हैं.
दरअसल, समाजवादी पार्टी विधायक नसीम सोलंकी अपने पति और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद लगभग दो साल से परेशान हैं. नसीम सोलंकी और उनका परिवार पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जेल से बाहर आने की लगातार दुआएं कर रहा है.
इरफान सोलंकी को बड़ी राहत
रमजान के पवित्र माह में उनकी दुआएं असर लाईं और महज तीन दिनों के भीतर इरफान सोलंकी को कोर्ट से दो मामलों में जमानत मिल गई है. नसीम सोलंकी के पति को रंगदारी और फर्जी आधार कार्ड से जुड़ा मामले बड़ी राहत मिली है. पति को जमानत मिलने के बाद विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि उन्हें रमजान के महीने में ईद से पहले ईदी मिल गई है.
साल 2022 में कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र में एक मामले में सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर आगजनी और प्लॉट कब्जाने के आरोप लगे थे. इसके बाद उन पर गैंगस्टर और रंगदारी समेत कई मामले दर्ज हुए. पुलिस कार्रवाई के चलते उन पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर शहर छोड़ने का भी आरोप लगा.
लगातार कानूनी पचड़ों में फंसने के कारण इरफान सोलंकी लंबे समय से महाराजगंज जेल में बंद हैं. उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल कर विधायक बनीं.
भाई को भी मिली जमानत
इससे पहले पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके परिवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इरफान सोलंकी पर चल रहे रंगदारी और फर्जी आधार कार्ड के मामले में कोर्ट से जमानत मंजूर हो गई है. इस मामले में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान को भी बड़ी राहत मिली है.
पति इरफान सोलंकी को जमानत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी विधायक नसीम सोलंकी ने कहा, “रमजान के पाक महीने में उनका पूरा परिवार रोजे से है और खुद उनके पति इरफान सोलंकी भी जेल में रोजे से हैं.” उन्होंने कहा, “हम सब लोग लगातार दुआ कर रहे थे और रमजान के पाक महीने में ईद से पहले उन्हें खुशी मिल गई.”
‘हमारी दुआएं कुबूल हुईं’
सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने कहा, “हमारी दुआएं कुबूल हो गई हैं. रमजान का महीना उनके लिए मुबारक साबित हुआ.” अब पूर्व विधायक पर महज एक मामला बचा है, जिसमें उन्हें जमानत मिलनी बाकी है और वो है गैंगस्टर धारा में. इरफान सोलंकी की जमानत की खबर उनके परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
फिलहाल दो मामलों में जमानत मिलने के बाद भी इरफान सोलंकी अभी जेल में ही रहेंगे, लेकिन परिवार के साथ इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी की उम्मीदें अब बढ़ गई हैं. विधायक नसीम सोलंकी और उनके परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही इरफान सोलंकी अन्य मामलों में भी राहत मिल जाएगी और वह जेल से रिहा होकर उनके साथ होंगे.
ये भी पढ़ें: होली 2025: यूपी पुलिस ने कसी कमर, संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट, संभल में ऐसी रहेगी सुरक्षा