Sirohi Otaram Dewasi Samaram Garasiya CM Bhajan Lal Sharma Mount Abu name change to Abu Raj ANN
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही (Sirohi) जिला स्थित माउंट आबू (Mount Abu) का नाम बदलने पर सियासत तेज हो गई है. ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी (Otaram Dewasi) और पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया (Samaram Garasiya) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को पत्र सौंपा है. उन्होंने बताया कि सिरोही में आबू पर्वत प्राचीन काल से सनातन धर्म के आस्था का केन्द्र रहा है. आबू पर्वत में ऋषि मुनियों ने तपस्या की थी. ऐतिहासिक प्राचीन मन्दिर में गुरू शिखर, देलवाडा जैन मन्दिर, अचलगढ़, अदर देवी, ब्रह्माकुमारी मन्दिर हैं. माउंट आबू में विश्वभर से दर्शानार्थी आते रहते हैं.
पत्र में उन्होंने लिखा, “मांस-मदिरा की बिक्री से धार्मिक आस्था को आघात पहुंचता है. इसलिए माउंट आबू से आबू राज में नाम परिवर्तन कर दिया जाए.” उन्होंने मांग की कि तीर्थ स्थान पर खुले में मांस की दुकानों और शराब पीने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.
माउंट आबू का बदलने की उठी मांग
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि तत्कालीन सरकार ने आबू राज तीर्थ से परिर्वतन कर माउंट आबू नाम किया था. आबू राज तीर्थ में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है. आबू राज तीर्थ के नाम से भी जाना जाता था.
पत्र में मंत्री और विधायक ने क्या लिखा
बीजेपी जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि धार्मिक स्थल माउंट आबू के लोग नाम बदलकर आबू राज तीर्थ करने की वर्षों से मांग कर रहे थे. राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और विधायक समाराम गरासिया ने लोगों की भावनाओं को समझकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र सौंपा है. उम्मीद है कि आने वाले समय में माउंट आबू का नाम बदलकर आबू तीर्थ रखकर मांस-मदिरा के खुले में इस्तेमाल को बैन भी किया जाएगा.
तुषार पुरोहित की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर जा रही बस नागौर में पलटी, हादसे में 3 की दर्दनाक मौत