Fashion

Sirohi North Western Railway Abu Road Station embezzlement of more than one crore ANN


Rajasthan News: सिरोही जिले के आबूरोड स्टेशन से उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रबंधन में 1 करोड़ 18 लाख 35 हजार 239 रुपये गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अजमेर मंडल के रेलवे अधिकारी ने आबूरोड जीआरपी को शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर मौजूद फूड स्टॉल संचालकों ने स्टॉल्स की फीस जमा कराने के लिए बैंक से जारी किए गए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) में हेराफेरी कर रेलवे को घाटा पहुंचाया है. शिकायत पर रेलवे पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अजमेर रेलवे मंडल के एसीएम लालचंद की रिपोर्ट पर तीन फर्मों को आरोपी बनाया गया है. रेलवे पुलिस ने मैसर्स साईं एंटरप्राइजेज, मैसर्स यूएसबी कॉरपोरेशन और मैसर्स साईं बालाजी फर्म की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि 19 महीनों की फीस धोखाधड़ी कर बैंक में ट्रांसफर किए जांच का मामला सामने आया है. तीनों फर्मों ने 18 जनवरी 2023 से 17 अगस्त 2024 तक की अवधि में फूड स्टॉल्स की फीस जमा कराने के लिए बैंक से डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जारी करवाए.

आबूरोड स्टेशन पर गबन मामले की जांच शुरू

डीडी में काट-छांट कर फर्जीवाड़ा किया गया है. कुछ रेलवे अधिकारी भी जांच के दायरे में हैं. स्टेशन कार्यालय में बैंक से जारी किए गए असली डीडी जमा कराने की बजाय डीडी की सिर्फ फोटोकॉपी जमा करवाई है. असली डीडी को बैंक में जमा कर राशि वापस ट्रांसफर करवा ली गई. तीनों फर्मों ने मिलकर करीब 1 करोड़ 18 लाख 35 हजार रुपये की राशि का गबन किया है. फूड स्टॉल्स की फीस निर्धारित अवधि में जमा नहीं होने पर रेलवे अधिकारियों को गड़बड़ी का संदेह हुआ.

रेलवे कर्मियों की मिलीभगत की भी आशंका 

जीआरपी थानाधिकारी का कहना है कि मामले में रेलवे के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका है. रेलवे पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है. धोखाधड़ी में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच पड़ताल पूरी होने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी कि असल में कारनामा किसने और क्यों किया. रेलवे पुलिस फिलहाल हर एगल से जांच पड़ताल कर रही है. 

तुषार पुरोहित की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- राजस्थान में UIT आबू के विस्तार का विरोध, सरपचों ने CM और मंत्री को भेजे पत्र में की ये मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *