Sirohi doctor beaten up in House crime recorded in CCTV ANN
Rajasthan Crime News: सिरोही में बुजुर्ग डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित की पहचान 81 वर्षीय ओपी गोयल के रूप में हुई है. घटना आबूरोड थाना क्षेत्र के गांधीनगर की है. बुजुर्ग डॉक्टर को निशाना बनाए जाने से अग्रवाज समाज में आक्रोश फैल गया. बीजेपी नेता सहित अग्रवाल समाज के लोगों ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर का हालचाल जाना. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर ओपी गोयल गांधीनगर के रहने वाले हैं. ओपी गोयल 20 फरवरी की शाम घर से आजाद मैदान स्थित निजी अस्पताल जाने की तैयारी कर रहे थे. बालकनी से झांककर देखने पर युवक नजर आया. युवक नशे में ओपी गोयल की एक्टिवा क़े साथ छेड़छाड कर रहा था.
बुजुर्ग डॉक्टर के साथ घर में घुसकर मारपीट
डॉक्टर ने एक्टिवा से दूर जाने क़े लिए कहा. युवक ने घर में घुसकर बुजुर्ग डॉक्टर की पिटाई कर दी. मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. आसपास हमलावर तलाश करने के बावजूद पुलिस को नहीं मिला. पुलिस हमलावर की तलाश में रेलवे स्टेशन पहुंची. आरपीएफ की मदद से स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में युवक ट्रेन के जरिए पालनपुर की ओर जाता नजर आया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटनास्थल का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जमीन पर गिराने के बाद बुजुर्ग डॉक्टर की पिटाई करते हुए कैद हुआ है. घटना की जानकारी पाकर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सतीश शेट्टी, मंडल अध्यक्ष मनीष सिंघल सहित अग्रवाल समाज के लोग थाने पहुंचे. मारपीट में ओपी गोयल के चेहरे, हाथ सहित अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं. करीब 8 बजे राजकीय अस्पताल में डॉक्टर का मेडिकल करवाया गया.
तुषार पुरोहित की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-‘स्तरहीन सोच…’, इंदिरा गांधी पर मंत्री के बयान से राजस्थान में सियासी भूचाल, बीजेपी पर भड़के अशोक गहलोत