Fashion

Sikar Viral Video Fatehpur CHC construction AEN Visit investigate irregularities Remove his pant ANN


Sikar News Today: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी के मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी शिकायत जब ग्रामीणों ने की तो नाराज एईएन (एईएन) ने सबके सामने अपनी पैंट उतार दी.

जब लोगों ने उसे समझाकर कमरे में बैठाया तो एईएन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया. इस पूरे घटना की एक वीडियो भी सामने आई है. वीडियो देख लोग हैरान हैं कि आखिर एईएन ने अपनी पैंट क्यों उतारी?

घटना की वीडियो वायरल
यह पूरी घटना सीकर जिले के फतेहपुर स्थित बीबीपुर बड़ा की हैं. जहां पर एईएन नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के निर्माण कार्य की जांच करने पहुंचा था. इसी दौरान अचानक असिस्टेंट इंजीनियर एईएन अर्जुन राम लोगों के सामने ही अपनी पैंट उतारकर खड़ा हो गया.
 
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एईएन की हरकत को देखकर कई लोग कह रहे है कि भ्रष्टाचार को छुपाने कि लिए ऐसा किया जा रहा है.

सीकर जिले के फतेहपुर के बीबीपुर बड़ा गांव में सीएचसी का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य के लिए सरकार की तरफ से 5 करोड़ 35 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है. अभी सीएचसी के बिल्डिंग की निर्माण प्रक्रिया जारी है. स्थानीय ग्रामीणों पिछले कुछ समय से निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगा रहे हैं.

इसी मामले की जांच करने के लिए शनिवार (25 मई) को एईएन अर्जुन राम मौका स्थल पर पहुंचा था. मौके पर ग्रामीणों की सरकारी इंजीनियर से बहस हो गई. इस दौरान इंजीनियर अपनी पैंट खोल कर खड़े हो गए.

पुलिस ने कराया मामला शांत
जानकारी के अनुसार बीबीपुर बड़ा क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित थे. उन्होंने एईएन से मौके पर बैठने और अपने अधिकारियों को बुलवाने की मांग की. ग्रामीण निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करवाने की भी मांग कर रहे थे. सीएचसी के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने से नाराज से ग्रामीणों ने एईएन को घेर लिया तो उन्होंने अपनी पैंट खोल दी.

ग्रामीणों पर एईएन ने लगाए ये आरोप
एईएन अर्जुन राम के अचानक अपनी पैंट खोलने से ग्रामीण भी हैरान हो गए. ग्रामीणों ने एईएन अर्जुन राम की इस अश्लील हरकत के बाद उन्हें एक दूसरे कमरे में बैठा कर शांत करवाया. जहां से इंजीनियर ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.

एईएन अर्जुन राम का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत थी कि जिस सीएचसी का निर्माण हो रहा है. वह घटिया क्वालिटी के मटेरियल से हो रहा है. उसमें जो निर्माण सामग्री काम में ली गई है, उसकी गुणवत्त खराब है. इसकी जांच करवाकर इस निर्माण कार्य को दोबारा से सही तरीके शुरू करवाया जाए.

पुलिस ने क्या कहा?
दूसरी तरफ एईएन अर्जुन राम ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ ग्रामीणों ने बदसलूकी की है. मुझे आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया. फतेहपुर पुलिस थाने के एएसआई हरलाल चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली बीबीपुर में सीएचसी के निर्माण कार्य घटिया क्वालिटि से और लापरवाही बरतने पर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में हीट स्ट्रोक से नहीं हुई एक भी मौत, दो दिवसीय बैठक से पहले स्वास्थ्य विभाग का बड़ा दावा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *