Sikar: बेटे की चाहत में जल्लाद बना पिता! पांच महीने की जुड़वां बेटियों को पटक पटककर मार डाला
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Crime News:</strong> राजस्थान के सीकर जिले में निर्दयी पिता की करतूत सामने आई है. पिता पर पांच महीने की जुड़वां बेटियों को कथित तौर पर पटक पटककर मार डालने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद शव घर से दो किलोमीटर दूर खाली भूखंड में दफना दिए. सनसनीखेज घटना नीम का थाना इलाके की है. सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने दोनों शव बाहर निकाले और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि आरोपी अशोक यादव को बेटे की चाहत थी. गुरुवार की रात को पति ने पत्नी अनीता से झगड़ा भी किया था. दंपति की पहले से ही पांच साल की एक बेटी है. अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक रोशन मीणा ने बताया, ‘लड़कियों के मामा सुनील यादव ने कोतवाली थाने में फोन किया. उन्होंने बताया कि बहन के पति ने लड़कियों की हत्या कर शव को कलेक्ट्रेट के पास जमीन में दफना दिया है.’ घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम राजवीर यादव और एफएसएल की टीम देर रात पहुंची. पुलिस टीम ने घटनास्थल को सील कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बेटे की चाहत में हत्यारा बना पिता!</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह दोनों शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिया गया. उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दंपति की पांच साल की एक बेटी भी है. उन्होंने बताया कि चार नवंबर 2024 को जुड़वां बेटियों की पैदाइश के बाद से घर में विवाद चल रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दो जुड़वां बच्चियों की ले ली जान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की. पत्नी की पिटाई के बाद दोनों बेटियों को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया. घायल बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद बच्चियों को परिजनों ने दफना दिया. कुमार ने बताया कि बच्चियों को दफनाने के बाद पत्थर और झाड़ियां डाल दी गई थीं. </p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/a3qa-IIDtu0?si=Lr2_z4CYoIIA24MN" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="’इन्वेस्टमेंट समिट कांग्रेस का दिखावा’, राजस्थान दिवस पर भीलवाड़ा में बोले CM भजनलाल शर्मा" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-divas-2025-cm-bhajan-lal-sharma-in-bhilwara-attack-congress-on-investment-ann-2914210" target="_self">’इन्वेस्टमेंट समिट कांग्रेस का दिखावा’, राजस्थान दिवस पर भीलवाड़ा में बोले CM भजनलाल शर्मा</a></strong></p>
Source link