Sports

Sikandar Review in Hindi Live Updates: सिकंदर हुई रिलीज, पढ़ें सलमान खान-रश्मिका मंदाना की फिल्म का लाइव रिव्यू 




नई दिल्ली:

Sikandar Review in Hindi: ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म में 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ सलमान खान स्क्रीन पर रोमांस करने के अलावा धांसू एक्शन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर भी सिकंदर की चर्चा सुनने को मिल रही है. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं सलमान खान की सिकंदर की रिव्यू का लाइव अपडेट. 

सलमान खान की सिकंदर स्टाइल एंट्री. भाईजान प्लेन में कर रहे एक्शन में स्लो मोशन है. भाई का पूरा स्वैग है. फिल्म की शुरूआत का इंट्रो रश्मिका देती हैं. पहले सीन में ही दिख जाता है सलमान किसी का भाई है तो किसी की जान. सत्यराज की एंट्री भी बढ़िया है. राजकोट रियासत की आखिरी राजा हैं संजय राजकोट सलमान खान. रश्मिका सलमान की वाइफ के रोल में हैं. जोहरा जबीं गाना आ रहा है. सलमान का स्वैग कायम है. राजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी रानी पर है. और एक एक्शन सीन में ये बात समझ आ जाती है.

सिकंदर उसकी अक्ल ठिकाने लगाता है और दुश्मनी शुरू हो जाती है. सलमान खान के साथ ए.आर. मुरुगदॉस ने बहुत गलत किया है. सलमान के कैरेक्टर को बेहद कमजोर दिखाया है. ये सलमान को सूट नहीं करता. इस तरह डायरेक्टर ने सलमान का औरा यहीं खत्म कर दिया. उनका एक्शन भी काफी ठंडा है. फिल्म की कहानी से कनेक्शन बनता नजर नहीं आता. भाईजान का इमोशनल सीन मुरूगदॉस ने बहुत खराब ढंग से फिल्माए हैं. ऑर्गन डोनेशन को लेकर फिल्म अच्छा खासा हिस्सा दिया गया है. फिल्म की कहानी को उसी से जोड़ दिया गया है.सिकंदर पहले एक घंटे में ही थका और पका देती है. सलमान खान भाईजान का फैंस को सबसे बड़ा शॉक हैं. सलमान फिल्म में हरे रामा हरे कृष्ण का संदेश देते हैं.

भाईजान की फिल्म कम एक विज्ञापन जरुर लगता है. सोशल विज्ञापन. डायरेक्टर ने पूरा निराश किया है. प्रतीक बब्बर बेस्ट हैं. मुरुगदॉस के लॉजिक बहुत पुराने और आउट ऑफ माइंड हैं.

रेटिंग:  

डायरेक्टर: ए.आर. मुरुगदॉस

कलाकार:  सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अन्य. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *