Sikandar Day 1 First Day Collection: खुद से हारे सलमान खान, सिकंदर ना कर सकी बड़ा कमाल

Sikandar Day 1 First Day Collection: खुद की फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान खान
नई दिल्ली:
Sikandar Day 1 First Day Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है.उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है. रिलीज के बाद सिकंदर का इंतजार कर रहे फैंस को उम्मीद थी कि सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली है. लेकिन सिकंदर के पहले दिन की कमाई ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. सलमान खान की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्मों के भी बराबर ओपनिंग नहीं कर पाई है. सिकंदर सलमान खान की चार फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे नहीं कर पाई है.
बात करें सलमान खान की चार सुपरहिट फिल्मों को ओपनिंग की तो उनके करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग 2019 में फिल्म भारत ने 42.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इसके बाद सलमान खान की फिल्म रेस 3 आती है, जिसने 38.14 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. वहीं 2016 में आई फिल्म सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस पर 36.54 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. 2015 में आई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने 36.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. वहीं अंग्रेजी वेबसाइट द हिंदू के मुताबिक सिकंदर ने 30.06 करोड़ रुपये कमाए हैं.
यानी साफ है कि सलमान खान की सिकंदर उनकी बाकि फिल्मों जैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. आपको बता दें कि सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसे उत्तर और दक्षिण भारत दोनों में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है.