Sikandar Box Office Collection Day 8: संडे को तेज हुई सिकंदर की रफ्तार, सलमान खान की फिल्म ने 8 दिनों में बनाया रिकॉर्ड!

Sikandar 8 Days All Language Box Office Collection: सिकंदर के 8 दिनों का कलेक्शन
नई दिल्ली:
Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में ईद 2025 से एक दिन पहले रिलीज हुई थी. एआर मुरूगदॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भाईजान के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं. इसके चलते यह 2025 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक बन गई क्योंकि रश्मिका मंदाना का पुष्पा 2, एनिमल और छावा के साथ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखने लायक है. हालांकि सिकंदर की 8 दिनों में रफ्तार काफी कम नजर आई है. लेकिन रविवार को कलेक्शन के उछाल के साथ सलमान खान की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, आठवें दिन यानी रविवार को सिकंदर ने 4.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 102.25 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 165 करोड़ पार तक की कमाई हासिल कर ली है. वहीं इंडिया ग्रॉस 116.15 करोड़ तक पहुंचा है.
7 दिनों में सिकंदर की कमाई देखें तो संडे को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ने 26 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा ईद के मौके पर 29 करोड़ तक पहुंचा. लेकिन हॉलीडे खत्म होते ही तीसरे दिन कमाई 19.5 करोड़ तक पहुंच गई है. चौथे दिन यह आंकड़ा 9.75 करोड़ तक पहुंचा. जबकि पांचवे दिन सिर्फ 6 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. इसके बाद छठे दिन 3.6 करोड़ की कमाई ही फिल्म ने हासिल की. लेकिन सातवें दिन पहले शनिवार को 4 करोड़ तक पहुंचा.
गौरतलब है कि सिकंदर का निर्देशन करने वाले एआर मुरुगादॉस ने 2008 में ब्लॉकबस्टर गजनी को डायरेक्ट किया था. इसके अलावा उनकी 2014 में हॉलिडे और 2016 में अकीरा भी है. इसके बाद 9 साल बाद उन्होंने सिकंदर के साथ बॉलीवुड में वापसी की है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक स्मिता पाटिल, किशोर और जतिन सरना भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं.