Sikandar Advance Booking: एडवांस बुकिंग में सिकंदर की रफ्तार धीमी,रिलीज से एक दिन पहले कमाए इतने करोड़ रुपये

Sikandar Advance Booking: एडवांस बुकिंग सिकंदर की रफ्तार धीमी
नई दिल्ली:
Sikandar Advance Booking: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. यह फिल्म 30 मार्च, 2025 को देशभर में 16,787 स्क्रीनों पर रिलीज़ होगी. फिल्म के बड़े पैमाने पर रिलीज़ होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई हो रही है. वहीं सलमान खान सहित सिकंदर की पूरी स्टारकास्ट फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही है. भाईजान की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने अपनी 2D शो से लगभग 5.66 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है, जबकि IMAX 2D शो से उसे 48.9 लाख रुपये अलग कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई अब तक लगभग 5.71 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. हालांकि, फिल्म के ऑल-टाइम बॉक्स ऑफिस नंबर 12.53 करोड़ रुपये के आसपास आंका जा रहा है, जिसमें ब्लॉक किए गए सीटों का भी ध्यान रखा गया है.
फिल्म की व्यापक रिलीज़ रणनीति और इसके प्रमोशनल कंटेंट को मिल रही जोरदार प्रतिक्रिया से यह साफ है कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि सिकंदर में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी अहम रोल में नजर आए थे. जबकि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. इस मौके पर सलमान खान ने अपनी लीड एक्ट्रेस के साथ 31 साल के उम्र के फासले पर कहा, ‘‘वे कहते हैं कि नायिका और मेरे बीच 31 साल का अंतर है. अगर नायिका को कोई समस्या नहीं है या नायिका के पिता को कोई समस्या नहीं है, तो आपको क्या समस्या है? ‘ वहीं सलमान (59) ने रश्मिका (28) की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘पुष्पा’ फिल्म की इन स्टार के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हैं, रश्मिका ने कहा कि सलमान के साथ काम करना उनके लिए बड़ा अवसर है.