Sidhu Moose Wala Close Friend Pargat Singh house Firing Punjab Police investigation Lawrence Bishnoi
Firing At Sidhu Moose Wala Friend: पंजाब के मानसा जिले में रविवार (02 फरवरी) देर रात को दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी साथी परगट सिंह के घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार बदमाशों ने दो गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए. फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.
वहीं बदमाशों के आने और जाने की घटना पास के एक पड़ोसी के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को उनकी पहचान में मदद मिल सकती है. रात और कोहरे की वजह से हमलावरों के चेहरे नजर नहीं आए, लेकिन पुलिस को परगट सिंह के घर के गेट पर गोली का एक निशान भी मिला है. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
इंग्लैंड से आई थी फोन कॉल
परगट सिंह को इंग्लैंड से एक फोन कॉल आई, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया. बाद में उन्हें एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. संदेश में यह भी धमकी दी गई कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो वह चाहे गनमैन रख लें या फिर गाड़ी को बुलेटप्रूफ करवा लें, लेकिन अगला नंबर उसका ही है.
गैंगस्टर लॉरेंस के ग्रुप के नाम पर धमकी!
मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस के ग्रुप के नाम पर दी गई है. परगट सिंह सिद्धू मूसेवाला वाला का काफी करीबी दोस्त बताया जा रहा है, जो सिद्धू मूसेवाला के गीतों में भी आ चुका है. फिलहाल इन्वेस्टिगेशन टीमों द्वारा जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल जा रहा है.
परगट सिंह को पहले भी मिल चुकी धमकी
वहीं सिद्धू मूसेवाला के परिवार के करीबी कुलदीप सिंह मूसा ने बताया कि परगट सिंह को पहले भी धमकी मिल चुकी है. इसकी जानकारी मानसा पुलिस के अधिकारियों को दी गई थी, और अब उनके घर पर फायरिंग मानसा पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है.
मानसा पुलिस ने कहा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पहले उनके पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई थी. इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. ऐसी धमकियों से निपटने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर शंभू बॉर्डर पर होगी महापंचायत, सरवन सिंह पंढेर ने की ये अपील