Fashion

Siddharthnagar SP Leader And His Partner Allegation Of Girl Murder Ceased Body Taken Out Of Grave For Postmortem An


Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में युवती की मौत मामले में सनसनीखेज आरोप सामने आया है. पिता ने बस्ती के एक सपा नेता पर नौकरी देने के नाम पर चार साल तक यौन शोषण करने, फिर साजिश के तहत हत्या और बिना पोस्टमार्टम जबरन शव दफन कराने का आरोप लगाया है. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर डेढ़ माह बाद शव कब्र से निकाला गया है. पिता ने इस मामले में एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.

पुलिस अफसरों को दिए प्रार्थना पत्र में मृतका के पिता ने कहा है कि उसकी 23 वर्षीय बेटी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. गत 7 जून को कॉलेज के प्रिंसिपल के घर वैवाहिक समारोह था. जहां उसके बेटी की एक सहेली एक व्यक्ति के साथ आई थी. सहेली ने व्यक्ति की पहचान अपने सगा चचा के रुप में कराई थी. हालांकि बाद में पता चला कि वे दूसरे समुदाय से है. उस कार्यक्रम में गांव का एक और युवक पहुंचा था. जब बेटी वापस नहीं आई तो उसने गांव के युवक से इस बारे में पूछा और युवक से बेटी को फोन मिलाया. बेटी का फोन सपा नेता और रूधौली नगर पंचायत के चेयरमैन धीरशेन निषाद ने रिसीव किया.

सपा नेता ने दबाव बनाकर शव करवाया दफन- पीड़ित पिता

पीड़ित पिता ने बताया कि सपा नेता ने बताया कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है. घायल अवस्था में उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही वह घायल बेटी से मिलने अस्पताल पहुंचा. बेटी की सहेली से पूछने पर उसने बताया कि वह कथित चाचा और मृतका के साथ तिलौली नाम की जगह पर गिफ्ट खरीदने जाने की बात बताई. उन लोगों ने पीड़ित पिता को बताया कि उनकी बेटी को एक अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. पीड़ित के मुताबिक गंभीर हालत में उनकी बेटी को प्राइवेट अस्पताल ने सीएचसी रूधौली रेफर कर दिया. बस्ती जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि बेटी का पोस्टमार्टम कराना चाहा तो सपा नेता ने मना करवा दिया. इतना ही नहीं उसने दबाव बनाकर शव को दफन करा दिया. 

मृतका के पिता ने सपा नेता पर लगाये ये आरोप

मृतक युवती के पिता ने सपा नेता पर नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने सपा नेता धीरशेन, उनके साथी और बेटी के बातचीत का ऑडियो भी वायरल होने का दावा किया. पीड़ित पिता ने सपा नेता और उसके साथी पर गंभीर आरोप लगाते साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता के मुताबकि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने शिकायत के बावजूद सहयोग नहीं किया. जिसके बाद एसपी को प्रार्थना पत्र दिया.  

सपा नेता और उसके साथी पर पुलिन ने दर्ज किय केस

इस मामले में प्रशासन की तरफ से आदेश मिलने के बाद, मृत युवती के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मालले में सपा नेता और रूधौली नगर पंचायत के अध्यक्ष धीरशेन निषाद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में एसडीएम प्रमोद कुमार का कहना है कि जिलाधिकारी कोर्ट के निर्देश के क्रम में शव को कब्र से निकलवार पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. अगली कार्यवाही कोर्ट के निर्देश पर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: UP Politics: आप सांसद संजय सिंह पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कलियुग का जिक्र कर किसे कह रहे हैं धृतराष्ट्र?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *