Fashion

Siddharthnagar Police And STF Team Arrested Four Accused In Up Police Recruitment Examination Paper Leak Case ANN


यूपी सरकार ने भले ही पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसके बाद भी ‘मुन्‍ना भाइयों’ के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. सक्रिय हुई सिद्धार्थनगर की पुलिस और एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट को बड़ी सफलता मिली है. ज्‍वाइंट आपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग के तार पश्चिम बंगाल से लेकर यूपी तक फैले हुए हैं. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकल सामग्री, कैश, अन्‍य सामग्री बरामद की गई है. आरोपी परीक्षार्थियों के मार्कशीट और प्रमाणपत्र को भी गिरवी रख लेते रहे हैं. इनके ऊपर गैंगस्‍टर की कार्रवाई भी की जाएगी.

सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस और एसटीएफ की टीम को सफलता मिली है. नेपाल बॉर्डर के पास बढ़नी-ढेबरुआ शोहरतगढ़ रोड के गणेश तिराहा पर आरोपियों को अरेस्‍ट किया गया है. उन्‍होंने बताया कि 17 और 18 फरवरी को यूपी में नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में काफी तादाद में सॉल्वर्स को पकड़ा गया था. जनपद सिद्धार्थनगर में भी 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. क्योंकि इसमें और भी कई लोग जुड़े थे इसलिए जनपद लेवल पर एसओजी और सर्विलांस की विशेष टीम बनाई गई थी.

इस टीम ने काफी काम किया और इसमें एसटीएफ गोरखपुर की भी मदद ली गई है. उन्होंने बताया कि इसमें चार आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. इन चार लोगों की पहचान हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले बिट्टू कुमार यादव, देवरिया जिले के देवरिया कोतवाली थानाक्षेत्र के कैलानी गांव के रहने वाले संजय कुमार गौड़, देवरिया के भटनी के रहने वाले नटराज प्रजापति और सलेमपुर के रहने वाले जितेंद्र कुमार भारती के रूप में हुई है. इन आरोपियों में संजय कुमार गौड़ पूर्व में भी साइबर थाना लखनऊ से परीक्षा लीक मामले में एसटीएफ द्वारा जेल भेजा जा चुका है.

आरोपी गैंग बनाकर कई स्टूडेंट से ओरिजिनल मार्कशीट, ब्लैंक चेक, एडवांस रुपए, एडमिट कार्ड अपने पास गिरवी रखवाते थे. परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्न पत्र उपलब्ध करा कर इन लोगों को दे दिया करते थे. इन सभी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों के पास से 32 मार्कशीट, जिसमें कई अभ्यर्थियों की ओरिजिनल मार्कशीट है. ओरिजिनल प्रमाण पत्र, पासबुक, चेक, चेक बुक, स्टाम्प पेपर, इकरारनामा, एप्लीकेशन फार्म, एडमिट कार्ड, मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड बरामद हुआ है. इनसे और विधिवत पूछताछ की जा रही है.

Uttarakhand Crime News: बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *