Sickle Cell Anemia screening continues in Madhya Pradesh more than 59 Lakh people are tested
MP Sickle Cell Anemia Mission: मध्य प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जनजाति समुदाय इलाकों में स्क्रीनिंग करके सिकल सेल मरीजों की पहचान की जा रही है, जिसमें पूरे राज्य में 20 हजार से अधिक मरीजों की पहचान हुई है.
राज्य में 89 विकास खंड जनजाति समुदाय हैं और इन इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ी बीमारी है. ये आनुवांशिक बीमारी होने के कारण एक से दूसरी पीढ़ी में ट्रांसफर हो जाती है. मध्य प्रदेश में इस बीमारी के विस्तार को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.
राज्य में कुल 21% जनजाति वर्ग
राज्यपाल मंगू भाई पटेल की खास नजर जनजाति बाहुल्य इलाकों के विकास और उनकी समस्या के साथ सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारी पर भी है. इसके चलते समय-समय पर इन क्षेत्रों की समस्याओं की समीक्षा की जा रही हैं. राज्य की कुल आबादी में 21% जनजाति वर्ग है. सिकल सेल नियंत्रित करने के प्रयासों को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से बुधवार को राजभवन में मुलाकात की.
उप मुख्यमंत्री सिकल सेल मिशन पर बोले
राजेंद्र शुक्ला ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्हें हिमोग्लोबिन पैथी मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों और सिकल सेल रोगियों के साथ वल्नरेबल क्षेत्र के नागरिकों के बचाव और उपचार के प्रयास और संचालित जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी.
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र का हर नागरिक सिकल सेल की रोकथाम की सावधानियों को समझे, इसके लिए जागरूकता अभियान और आउटकम की मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि सिकल सेल एनीमिया को जड़ से समाप्त किया जा सके.
33 जिलों में सिकल सेल मरीजों की स्क्रीनिंग
राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर के 33 जिलों में सिकल सेल मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है. 59 लाख से अधिक नागरिकों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिनमें 1.34 लाख नागरिक सिकल सेल वाहक और 20,526 सिकल सेल एनीमिया के मरीज पाए गए हैं.
32 लाख से ज्यादा व्यक्तियों को सिकल सेल कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. मरीजों के उपचार के लिए चिन्हित किए गए जिलों में 6 से 10 बेड को उपचार केंद्र में स्थापित किया गया है. साथ ही मरीजों को प्रबंधन और उपचार के साथ दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है.
निःशुल्क रक्तदान सुविधा उपल्बध
उपचार केंद्रों में निःशुल्क, रिप्लेसमेंट फ्री और सुरक्षित ब्लड़ की सुविधा है. साल 2024-25 में सिकल सेल मरीजों को लगभग 9,22,500 हाइडॉक्सी यूरिया का वितरण और 3,037 यूनिट निःशुल्क रक्तदान किया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘धर्म के आधार पर देश का बंटवारा इतिहास का काला अध्याय’, भोपाल में बोले CM मोहन यादव