News

Should Go To Pakistan: Kasab Trial Witness Speaks On Congress Leaders Comment On Mumbai 26/11 Attack – कसाब के कसीदे पढ़ने हैं तो पाकिस्तान जाइये: 26/11 पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर बोलीं प्रत्‍यक्षदर्शी 


देविका रोटवान कसाब के खिलाफ गवाही देने वाली सबसे कम उम्र की प्रत्यक्षदर्शी हैं. (फाइल)

मुंबई:

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के मामले में आतंकवादी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) के खिलाफ गवाही देने वाली सबसे कम उम्र की प्रत्यक्षदर्शी देविका रोटवान (Devika Rotawan) ने महाराष्ट्र आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे (Hemant Karkare) की शहादत पर बयान देने वाले कांग्रेस नेता विजय वडट्टीवार का नाम लिये बगैर सोमवार को कहा कि किसी को भी इस तरीके से ‘घावों पर नमक नहीं छिड़कना’ चाहिए. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता वडट्टीवार ने दावा किया था कि 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान करकरे की मौत कसाब की गोली से नहीं हुई थी बल्कि वह एक पुलिसकर्मी की गोली का शिकार हुए थे, जो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा हुआ था.

कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उज्ज्वल निकम पर निशाना साधते हुए यह टिप्पणी की थी. निकम आतंकी हमले के मुकदमे में विशेष लोक अभियोजक रहे थे.

देविका ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”अगर 26 नवंबर को कसाब ने गोली नहीं चलाई तो किसने चलाई? कोई भी उस आतंकी हमले को कभी नहीं भुला पायेगा. आप हमारे घाव को कुरेद कर उसपर नमक छिड़क रहे हैं. अगर आप राजनीति करना चाहते हैं तो दूसरे विषयों पर करें लेकिन इसपर नहीं.”

देविका 26 नवंबर 2008 को अपने पिता नटवरलाल और भाई आकाश के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) पर ट्रेन का इंतजार कर रहीं थीं कि तभी कसाब और उसके एक साथी ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं.

हमले में देविका के पैर में लगी थी गोली 

देविका के दाहिने पैर में गोली लगी थी, जिस कारण उन्हें लंबे समय तक बैसाखी के सहारे चलना पड़ा. इतना ही नहीं देविका, कसाब के मुकदमे के दौरान अदालत में गवाही देने वाली सबसे कम उम्र की चश्मदीद गवाह बनी और आखिर में आतंकी को फांसी की सजा दी गयी. उन्होंने कहा, ”अगर वह (वडट्टीवार) पाकिस्तान का समर्थन करना चाहते हैं तो भारत में क्या कर रहे हैं? ”

देविका ने कहा कि निकम के खिलाफ आरोप गलत हैं क्योंकि उस वकील ने ‘देश के लिए बहुत कुछ किया है और कसाब को फांसी पर चढ़ाने में मदद की है.

मतदान के वक्‍त इस तरह के बयान दे रहे : देविका 

देविका ने वडट्टीवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मतदान के वक्त इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस नेता को इस देश में रहने का अधिकार नहीं है.

कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए देविका ने कहा, ”निकम ने न देश से झूठ बोला और न ही धोखा दिया. अगर आपको कसाब के कसीदे पढ़ने हैं तो पाकिस्तान जाइये.”

ये भी पढ़ें :

* “विपक्ष अजमल कसाब को लेकर चिंतित”: उज्ज्वल निकम का मजाक उड़ाने पर देवेंद्र फडणवीस

* “देवेंद्र फडनवीस ने 2019 में मुझसे वादा किया था कि वो आदित्य को…” बोले उद्धव ठाकरे

* महाराष्‍ट्र : विदर्भ की 5 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के लिए प्रतिष्‍ठा की लड़ाई, कांग्रेस के लिए करो या मरो की जंग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *