Shivsena Uddhav Balasaheb Thackeray State Level Office Bearers Camp Organized In Mumbai Today – शिवसेना में बिखराव के बाद आज उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं की पहली राजस्तरीय अहम बैठक
महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों उठा-पटक का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई खबर ऐसी आ ही जाती है, जिसका सुर्खियों में आना तय रहता है. अब उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना ने आज मुंबई के वर्ली में राज्यस्तरीय पदाधिकारी शिविर का आयोजन किया है. थोड़ी देर में इस शिविर की शुरुआत में आदित्य ठाकरे सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा संजय राउत, सुभाष देसाई और अन्य नेताओ के भी भाषण होगा.