News

Shivsena UBT leader Sanjay Raut on AAP Leader manish Sisodia bail attacks BJP ED


Manish Sisodia: AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मिली जमानत के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा, ‘एक व्यक्ति को किस तरह से छल-कपट से जेल में डाला जाता है, 17 महीनों तक उसे जमानत नहीं लेने देते, उसके अधिकारों का हनन होता है.’

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘मैंने भी यह वेदना सही है. मनीष सिसोदिया के पास से एक पैसा जब्त नहीं किया गया है, उनके यहां से एक पैसा नहीं मिला. भाजपा मनी लॉन्ड्रिंग की बादशाह है.’ संजय राउत ने इस दौरान ईडी और निचली अदालत पर भी निशाना साधा. वो बोले, ‘ईडी और निचली अदालत कानून से काम नहीं करती. अनिल देशमुख हों या संजय सिंह हों, बहुत लोगों को हमने देखा है.’

बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

उन्होंने कहा, ‘मनी लॉन्ड्रिंग कहां है, भारतीय जनता पार्टी मनी लॉन्ड्रिंग की बादशाह है, रिजर्व बैंक है मनी लॉन्ड्रिंग की. इतना पैसा उनके पास कहां से आता है, मनी लॉन्ड्रिंग से ही आता है. आप हमको क्या सिखाते हैं, छोड़ दीजिए.’ बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. 

कांग्रेस ने क्या कहा?

AAP नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या मंत्री को तब तक गिरफ्तार ना किया जाए जब तक उसकी बहुत ही आवश्यकता न हो. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा जेल अपवाद है और जमानत नियम है. सरकार के पास जब पूरी तरह से साक्ष्य हों तभी गिरफ्तारी हो.’

प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) बोले हमारे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को भी गिरफ्तार करके रखा गया और कोर्ट ने माना कि उनके खिलाफ कोई आरोप बन ही नहीं रहा था. लगता है कि सरकार तानाशाही (Dictatorship) पर उतर आ गई है और एजेंसियों का उपयोग अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही है.’

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज पहुंचेंगे वायनाड, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा, ये है पूरा शेड्यूल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *