Shivraj Singh Chouhan On MSP says PM Modi Biggest farmers supporter in Rajya Sabha
Shivraj Singh Chouhan On MSP: राज्यसभा में आज (26 जुलाई) केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दे पर बात की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बड़ा किसान हितैषी कोई नहीं है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ये सरकार लगातार किसानों के कल्याण में लगी हुई है. सदन को ये बताना चाहता हूं कि एमएसपी (Minimum support price) की दरें किसान को ठीक दाम देने के लिए लगातार बढ़ाई गई हैं. शिवराज के भाषण के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ.’
‘किसानों के कल्याण के लिए उपाय कर रहे हैं’
उन्होंने कहा, ‘विपक्ष लगातार हम पर किसान विरोधी होने का आरोप लगा रहा है लेकिन हम किसानों के कल्याण के लिए लगातार उपाय कर रहे हैं. उत्पादन का ठीक दाम देना, प्राकृतिक आपदा हो तो नुकसान की भरपाई करना, कृषि का वृद्धिकरण और प्राकृतिक खेती, केंद्र सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. विपक्ष गलत आरोप लगा रहा है क्योंकि सरकार की छह सूत्रीय रणनीति है. माननीय सभापति महोदय जी समिति की रिपोर्ट आएगी तो हम कार्रवाई करेंगे लेकिन तबतक हम चुप नहीं बैठे हैं.’
एमएसपी पर क्या बोले शिवराज?
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘एमएसपी के दाम नरेंद्र मोदी सरकार ने ही बढ़ाने का काम किया. हम लगातार किसान के हित में फैसले लेते जा रहे हैं. गेहूं के साथ ही अन्य फसलों की खरीद बढ़ी है. ये सरकार किसानों की सरकार है. किसानों के समर्थन में हम फैसले ले रहे हैं. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कृषि मंत्री के रूप में कहता हूं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने में और किसानों की आमदनी दोगुनी करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हम दिन-रात काम करेंगे. कई फैसले लिए हैं और आगे भी किसान हितैषी फैसले लिए जाते रहेंगे.’
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Speech In Lok Sabha: कंगना रनौत का संसद में पहला भाषण, जानें ऐसा क्या कहा, जो मच गया बवाल