shivraj singh chauhan birthday wife sadhana singh x post viral amid karthikeya marriage
Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर राजनेताओं से लेकर आम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. उनकी पत्नी साधना सिंह ने भी अपने पति को बर्थडे विश किया, जो काफी चर्चा में रहा. शिवराज को बर्थडे विश करने वाला साधना सिंह का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है.
साधना सिंह ने शिवराज को बर्थडे विश करते हुए X अकाउंट पर लिखा, ‘सोचती हूं आपको क्या शुभकामनाएं दूं क्योंकि आपने तो मेरी झोली हमेशा खुशियों से भरी है. आप हमारे परिवार की सबसे बड़ी ताकत हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ, प्रसन्न और दीर्घायु रहें और हमारा परिवार यूं ही हंसता-खेलता रहे. जन्मदिन की शुभकामनाएं कार्तिकेय- कुणाल के पापा.’
राजनीति में भी एक्टिव हैं साधना सिंह चौहान
साधना सिंह चौहान वैसे तो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहती हैं. उन्होंने 31 अक्टूबर 2024 के बाद X पर 5 मार्च 2025 को अपने पति को बर्थडे विश करने के लिए पोस्ट किया है. इसमें उनका परिवार हंसता-खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. साधना सिंह चौहान एक कुशल गृहणी होने के साथ ही कुशल राजनीतिज्ञ भी हैं. वे वर्तमान में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
शिवराज के घर में शादी का माहौल
शिवराज सिंह चौहान के परिवार में इन दिनों विवाह का माहौल बना हुआ है. उनके छोटे बेटे कुणाल का विवाह बीती 14 फरवरी को हुआ था, वहीं अब जोधपुर में बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी की तैयारियों जोरों पर हैं. गुरुवार (6 मार्च) की शाम को कार्तिकेय अमानत बंसल के साथ सात फेरे लेंगे. अमानत फेमस शूज निर्माता कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं. जोधपुर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने शादी को लेकर कहा था कि हमने बेटियों को हमेशा बेटों से बढ़कर माना है. अब हमारे घर में भी बेटी आ रही है. उसके स्वागत में सभी लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में यहां होगी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी, कौन है दुल्हनिया अमानत?