Fashion

Shivpuri road accident Two women doctors died and four others were injured going from Ayodhya to Ujjain


MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार (23 मार्च) सुबह एक एसयूवी के पुलिया से टकरा जाने के कारण दो महिला चिकित्सकों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उपमंडल पुलिस अधिकारी विजय यादव ने बताया कि महाराष्ट्र से छह चिकित्सकों के एक समूह को ले जा रहा एसयूवी वाहन सुबह करीब 7.30 बजे कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुना-शिवपुरी रोड पर एक पुलिया से टकराकर खाई में गिर गया. संबंधित लोग महाराष्ट्र के निवासी थे और तीर्थयात्रा पर अयोध्या से उज्जैन जा रहे थे.

मौके पर ही हो गई मौत 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में तन्वी आचार्य (50) की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल नीलम पंडित (55) ने बाद में दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान मुंबई के दादर निवासी उदय जोशी (64) और उनकी पत्नी सीमा जोशी (59), पालघर जिले के वसई निवासी सुबोध पंडित (62) और ठाणे जिले के भिवंडी निवासी अतुल आचार्य (55) के रूप में हुई है.

अयोध्या से जा रहा था उज्जैन 
यादव ने बताया कि घायलों का शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का यह समूह 10 दिन पहले तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुआ था और अयोध्या से उज्जैन जा रहा था.

जानकारी के मुकाबिक, वह अयोध्या से रामलला के दर्शन कर उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रविवार की सुबह ग्राम लुकवासा के पास सुबह करीबन 8:30 बजे कार ड्राइव कर रहे डॉ. अतुल आचार्य को झपकी आ गई. उनकी कार फोरलेन हाईवे पर एक पुलिया से टकरा गई. हादसे में कार में सवार डॉ. तन्वी आचार्य की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष डॉक्टर घायल हो गए.

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉ नीलम ने भी दम तोड़ दिया. शेष घायल डॉक्टरों की हालत सामान्य बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Jhabua News: झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमा हॉल की छत गिरी, दो मजदूरों की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *