Shivpuri Car Set On Fire Two Shot Three People Including Woman Died Madhya Pradesh News
Shivpuri Crime News: मध्य प्रदेश में दो परिवारों के बीच दो महीने पहले गणेश उत्सव के दौरान डीजे बजाने को लेकर चल रही दुश्मनी का परिणाम ये हुआ कि एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. यहां एक को एसयूवी में जिंदा जला दिया गया और दो अन्य को भागने की कोशिश करते समय गोलियों से भून दिया गया. ये सारा मामला शिवपुरी (Shivpuri) जिले के चकरामपुर गांव का है. यहां शुक्रवार (17 नवंबर) की रात खूब खून-खराबा किया गया. मारे गए तीन लोगों में एक महिला भी शामिल है. कई अन्य घायल भी हो गए.
दरअसल, चकरामपुर गांव के मुन्ना भदौरिया का परिवार ग्वालियर में रिश्तेदारों से मिलने के बाद लौट रहा था. इस दौरान वो लोग लोग प्रतिद्वंद्वी वीर सिंह कुशवाह परिवार के घर के पास से गुजर रहे थे, तभी शुक्रवार रात करीब नौ बजे उन पर घात लगाकर हमला किया गया. हमलावरों ने कथित तौर पर कार पर पथराव किया, जिससे कार को मजबूर होकर रोकना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने कार को घेर लिया और उसमें आग लगा दी.
पुलिस ने क्या कहा
जलती हुई कार से बचने की कोशिश में मुन्ना की पत्नी आशादेवी (42) और बहनोई लक्ष्मण (45) को गोली लग गई, जबकि उसका भतीजा अमर सिंह उर्फ हिमांशु (20) जिंदा जल गया. वहीं मुन्ना भदौरिया (50) खुद, बेटे राजेंद्र (28), योगेंद्र सिंह (27) और एक अन्य भतीजा सौरभ सेंगर (25) घायल हो गए. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि वीर सिंह ने कथित तौर पर कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई. पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने हमले के दौरान लाठियां, कुल्हाड़ी और छड़ें भी चलाईं.
10 लोग हुए गिरफ्तार
वहीं शनिवार को, भदौरिया के गुस्साए रिश्तेदारों ने विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय नरवर पुलिस स्टेशन पर घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए, स्थानीय अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया. दोनों परिवारों के बीच शत्रुता को और बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस तैनाती की गई है. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और प्रशासन ने पांच संदिग्ध हमलावरों के घरों को तोड़ दिया है.
MP News: खरगोन में 3 बच्चों के साथ पिता ने नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई दो की जान