shivaji maharaj statue collapsed sanjay raut reacts as pm narendra modi apologised | छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा मामले में पीएम मोदी ने मांगी माफी तो संजय राउत बोले
Maharashtra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा ढहने की घटना पर माफी मांगी है. इस पर शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीतिक माफी मांगी है. माफी मांगने से शिवाजी के अपमान की भरपाई नहीं होगी. पुलवामा हमले के लिए भी पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए.
मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा, ”माफी मांगो छूट जाएंगे. यही है उनका. अगर सच्चे मन से पीएम माफी मांगते हैं तो 5 साल पहले 40 जवानों की हत्या हुई थी. देश दुखी हुआ था तो उस वक्त देश से माफी मांगनी चाहिए थी. आपकी नाकामी से यह घटना हुई. जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से घटनाएं हुई हैं. कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा पूरा नहीं हुआ है. आपने इतना झूठ बोला है तो आपको हर दिन माफी मांगनी होगी. यह महाराष्ट्र है और यह किसी को माफ नहीं करता.”
VIDEO | “This apology is political… This apology will not make up for the insult of Chhatrapati Shivaji Maharaj ever. He (PM Modi) should have apologised to the nation after Pulwama attack. 40 jawans were martyred because of his failure,” says Shiv Sena (UBT faction) MP Sanjay… pic.twitter.com/wKZOjXEQ9J
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2024
पीएम मोदी ने कही थी यह बात
संजय राउत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को मुंबई की जनता ने काला झंडा दिखाकर स्वागत किया. बता दें कि सिंधुदुर्ग की घटना के बाद पीएम मोदी ने कहा था, ”मैं आज सर झुकाकर मेरे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं.” हालांकि शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह स्टैचू पीएम मोदी के प्रचार के लिए बनाया गया था. यह चुनाव को देखते हुए जल्दबाजी में बनाया गया था. य़ह माफी केवल राजनीतिक हताशा का एक कृत्य है.
मामले पर तय हो जवाबदेही
वहीं, कांग्रेस की ओर कहा गया कि पीएम मोदी सशर्त माफी मांग रहे हैं जबकि उन्हें जवाबदेही तय करनी होगी. पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ”सीएम नेवी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो राजनाथ सिंह को जवाबदेही तय करनी चाहिए.” पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी आरोप लगाया कि कॉन्ट्रैक्ट देने में भाई-भतीजावाद हुई है. सीएम शिंदे के करीबी को प्रतिमा बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था.
ये भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को लेकर CM शिंदे का बड़ा ऐलान, ‘जल्द ही राजकोट किले में…’