Shiv Sena Vs Shiv Sena: Supreme Court Notice To Maharashtra Assembly Speaker In Disqualification Case Of MLAs Of Shinde Faction – शिवसेना बनाम शिवसेना : शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुनील प्रभु ने अयोग्यता याचिकाओं पर शीघ्र फैसला लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट से निर्देश देने की मांग की है. (फाइल)
नई दिल्ली :
महाराष्ट्र में शिवसेना बनाम शिवसेना मामले में सुप्रीम कोर्ट एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ लंबित अयोग्यता मामले का परीक्षण करेगा. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर को नोटिस जारी किया है. साथ ही दो हफ्ते में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ लंबित अयोग्यता के मामले में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के विधायक सुनील प्रभु की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रहा है.