Shiv Sena UBT Sanjay Raut Target Yogi Adityanath For Viral Poster Maharashtra Assembly Election 2024
Sanjay Raut On Yogi Adityanath: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और एमवीए दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे पर अब तक अंतिम सहमती नहीं बनी है. हालांकि दोनों दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ लिखा हुआ पोस्टर लगाया गया, जिसकी खासी चर्चा है. अब इस पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने तंज कसा है.
संजय राउत ने कहा, “योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में आकर क्या करेंगे? वो यूपी में अपनी पार्टी को नहीं बचा पाए. अयोध्या, चित्रकूट नहीं बचा पाए. फिलहाल अगर वो आते हैं, तो आने दो वो राज्य के मुख्यमंत्री हैं. यहां आकर भड़काऊ बयानबाजी करेंगे और क्या करेंगे? यहां न कोई बंटेगा न कोई कटेगा ये महाराष्ट्र है.”
वहीं एमवीए में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में तीन पार्टी प्रमुख है. हरियाणा में पूरी सीट पर कांग्रेस अकेले लड़ी थी क्या हुआ? यहां सबको साथ लेकर चलना है. फिलहाल सीटों को लेकर बात चल रही है.”
सीएम योगी नारा बना चर्चा का विषय
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक जनसभा के दौरान दिया गया नारा इस समय सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. विधानसभा चुनावों के दौरान इस स्लोगन का भारतीय जनता पार्टी बड़े स्तर पर इस्तेमाल करती दिख रही है. वहीं विपक्षी दलों की ओर से जातीय गोलबंदी के प्रयासों की काट के तौर पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का सहारा लिया जा रहा है.
दरअसल, बांग्लादेश में बदले राजनीतिक हालात के बीच अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए अत्याचार के मसले पर दिया गया सीएम योगी का बयान इन दिनों चुनावी राज्यों में चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएम योगी बयान को पहले हरियाणा में बड़े स्तर पर प्रचारित किया गया. अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मैदान में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर खासी चर्चा में है.