News

Shiv Sena Meeting Sanjay Raut Statement on RSS Rahul Gandhi B Team Maharashtra Politics DRDO BJP Congress | Indian Politics: राहुल गांधी के B टीम वाले बयान का संजय राउत ने किया समर्थन, बोले


Maharashtra Politics: मुंबई में आज शिवसेना का एक अहम शिविर आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के सीनियर नेताओं ने संगठन की मजबूती और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. इस शिविर में संजय राउत ने कहा कि ये बैठक पूरे राज्य के शिवसैनिकों को नई दिशा देने का काम करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने और सही विचारधारा के साथ आगे बढ़ाने के लिए ये शिविर अहम है.

संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया भाषण का समर्थन किया और कहा कि ‘बी टीम’ सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं बल्कि कई राजनीतिक दलों में मौजूद है. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग पार्टी के अंदर रहकर उसके खिलाफ काम करते हैं वे ‘नमक हराम’ होते हैं. राउत ने स्पष्ट किया कि शिवसेना में भी कुछ नेता इसी तरह की एक्टिविटी में शामिल थे जैसा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था. उनका इशारा एकनाथ शिंदे गुट की ओर था जो शिवसेना से अलग होकर भाजपा के साथ मिल गया है.

संजय राउत का RSS पर तीखा हमला

संजय राउत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी बड़ा हमला बोला और कहा कि ये संगठन देश के लिए नहीं बल्कि विदेश के लिए काम करता है. उन्होंने डीआरडीओ (DRDO) के पूर्व अधिकारी प्रदीप कुरुलकर का जिक्र करते हुए कहा कि वह आरएसएस से जुड़े थे और उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं. राउत ने सवाल उठाया कि अगर आरएसएस वास्तव में राष्ट्रभक्त संगठन है तो उसके जुड़े लोग इस तरह की एक्टिविटी में क्यों संलिप्त पाए जा रहे हैं. संजय राउत के इन बयानों ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल मचा दी है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *