Shiv Sena Eknath Shinde faction leaders security reduced party angry Maharashtra Police
Maharashtra News: महाराष्ट्र की महायुति सरकार में हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. जब से सरकार बनी है तब से किसी न किसी बात पर शिवसेना की नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं अब एक बार फिर शिंदे गुट के नेताओं के नाराज होने की खबर है.
दरअसल, शिवसेना के विधायक और नेताओं की सुरक्षा कमी कर दी है गई है, जिससे शिवसेना में नाराजगी है. शिवसेना विधायक और नेताओं को वाई कैटेगरी की सुरक्षा थी. वहीं अब शिवसेना विधायकों की सुरक्षा के लिए सिर्फ एक ही पुलिस कर्मचारी रहेगा.