shiv Sena candidate list 2024: Eknath Shinde gives ticket to rahul shewale
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने आठ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से धैर्यशील माने, शिरडी से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटिल, रामटेक से राजू पारवे, हातकणंगले से संजय मंडलिक और मावल से श्रीरंग आप्पा बारणे को टिकट दिया है.