Shimla tourists Huge crowd after scorching afternoon Himachal Pradesh Weather ann
हालांकि शिमला शहर में भी दोपहर के वक्त चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हुए, लेकिन शाम होते-होते शहर में मौसम सुहावना हो गया.
पर्यटन कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर इस बार पर्यटकों की अच्छी आमद है. पिछले हफ्ते लॉन्ग वीकेंड के चलते भी पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिली थी. आने वाले हफ्तों में भी इसी तरह आमद बढ़ने की उम्मीद है.
पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से शिमला के लिफ्ट, ओल्ड बस स्टैंड, विधानसभा चौक और रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या भी हो रही है.
चंडीगढ़ से अपने परिवार के साथ शिमला घूमने के लिए पहुंचे मुकुल गोयल ने बताया कि वह परिवार के पहली बार शिमला घूमने के लिए पहुंचे हैं. वह खुद दिल्ली में नौकरी करते हैं.
जहां दिल्ली और चंडीगढ़ में भारी गर्मी पड़ रही है, तो वहीं शिमला में मौसम खूबसूरत है. वह इस मौसम का परिवार के साथ खूब लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि शिमला में भी उम्मीद के मुताबिक ठंडक तो नहीं मिली, लेकिन अन्य शहरों के मुकाबले यहां का मौसम बेहतर है.
आने वाले दो-तीन दिन भी शिमला और आसपास के इलाकों में भारी गर्मी होने का अलर्ट है. इसके बाद शहर में बारिश की फुहार अपने साथ राहत ला सकती है.
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का नौ फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. प्रदेश के लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन से जुड़ा हुआ है.
गर्मियों में हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट सीजन रफ्तार पकड़ता है. इससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती है. इनमें होटल मालिकों के साथ दुकानदार, घोड़ा संचालक, फोटोग्राफर, टूरिस्ट गाइड और टैक्सी ड्राइवर शामिल हैं.
Published at : 19 May 2024 09:11 PM (IST)
Tags :