Shimla Landslide: कनलोग-बेमलोई लिंक रोड खोलने के लिए श्रमदान, मेयर सुरेंद्र चौहान और स्थानीय लोगों ने की मजदूरों की मदद
<div id=":16q" class="Ar Au Ao">
<div id=":16m" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1xd" aria-controls=":1xd">
<p style="text-align: justify;"><strong>Himachal Floods:</strong> हिमाचल प्रदेश में जुलाई-अगस्त के महीने में हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. राजधानी शिमला भी इससे बच नहीं सकी और शिमला के कई इलाकों में भारी तबाही हुई. शिमला के ही कनलोग इलाके में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ और कनलोग को बेमलोई से जोड़ने वाली सड़क का बड़ा हिस्सा ढह गया. इसकी वजह से न केवल नेशनल हाईवे ब्लॉक हुआ, बल्कि साथ लगते गाड़ी के शोरूम को भी नुकसान पहुंचा. इस रास्ते को बहाल करने के लिए लंबे वक्त से काम चल रहा है, लेकिन अब तक गाड़ियों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी.</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1700877564859105645?t=L2inNaeqBjyhYd24SBkERw&s=19[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;">इस बीच शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने स्थानीय पार्षद आलोक पठानिया के साथ मिलकर लोगों के साथ श्रमदान कर मजदूरों की मदद की. रविवार (10 सितंबर) के दिन छुट्टी के चलते सुबह 8 बजे से ही लोगों ने रास्ता बहाल करने के लिए मजदूरों का साथ दिया और सड़क पर पड़ी मलबे और मिट्टी को हटाया. मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि लंबे वक्त से रास्ता बहाल करने का काम चल रहा है. <br /><br /><strong>मलबा हटाने में सफलता मिली है</strong><br />यहां हजारों टन मलबा सड़क पर पड़ा था. इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो इसे सड़क से हटाया ही नहीं जा सकेगा, लेकिन लगातार हो रहे काम के चलते मलबा हटाने में सफलता मिली है. स्थानीय लोगों ने भी मिलकर सड़क बहाल करने में भरपूर साथ दिया है. मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद हालात का जायजा ले रहे हैं और स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.<br /><br /><strong>आवाजाही के लिए बेहद अहम है यह लिंक रोड</strong><br />बता दें कि यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है. सर्कुलर रोड को बाईपास से जोड़ने में इस कनलोग-बेमलोई सड़क की अहम भूमिका है. लंबे वक्त यह सड़क बंद पड़ी हुई है. ऐसे में यहां गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. इस सड़क पर आवाजाही शुरू होने के बाद सर्कुलर रोड और खलीनी पर लग रहा ट्रैफिक भी कम हो सकेगा. मेयर सुरेंद्र चौहान ने श्रमदान के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया. साथ ही उम्मीद जताई है कि सोमवार दोपहर तक इस सड़क पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Himachal Pradesh: क्या हिमाचल के उद्योगों को बर्बाद करना चाहती है सुक्खू सरकार? नेता प्रतिपक्ष का जोरदार हमला" href="https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-politics-former-chief-minister-jairam-thakur-attacks-sukhwinder-singh-sukhu-ann-2491599" target="_self">Himachal Pradesh: क्या हिमाचल के उद्योगों को बर्बाद करना चाहती है सुक्खू सरकार? नेता प्रतिपक्ष का जोरदार हमला</a></strong></p>
</div>
</div>
Source link