Shimla Cow Rape Case Traders will close market in protest one accused arrested ann
Himachal Pradesh: हिमाचल के शिमला जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शिमला के साथ लगते ढांडा इलाके के नजदीक स्थित आंजी गांव में गाय के साथ रेप किया गया. जैसे ही इसकी खबर शिमला शहर को लगी, तो उसने हर किसी की रूह को हिला कर रख दिया. जिस गाय को समझ में माता का स्थान दिया गया है, उस गाय के साथ ऐसी घटना को अंजाम देना आम लोगों की सोच से भी दूर है.
घटना 20 जनवरी की रात की है. हर रोज की तरह गाय को गौशाला में रखा गया था. बाहर से मुख्य द्वार पर ताला भी लगाया गया था. अगले दिन सुबह जब मलिक गौशाला में गाय को चारा और पानी देने के लिए आए, तो उन्होंने देखा कि वहां गाय के खून निकल रहा है. यह सब देखकर गाय मालिक अचानक परेशान हो गए. इसके बाद यहां वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि यह गाय के साथ रेप का मामला है. इसके बाद इसकी पुलिस सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और यहां लेबर का काम करता है.
आरोपी की नागरिकता पर भी सवाल
आंजी गांव के आसपास के लोगों को आरोपी की भारतीय नागरिकता पर भी शक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आरोपी बांग्लादेश का रोहंगिया भी हो सकता है. ऐसे में इसकी वेरिफिकेशन की भी मांग उठा रहे हैं. टुटू के पूर्व पार्षद एडवोकेट विवेक शर्मा ने कहा कि शुरुआत में इस मामले को दबाने की कोशिश की गई. जब वह पूरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के संजीव गांधी से मिले, तो जांच में तेजी आई. एडवोकेट विवेक शर्मा ने कहा कि इसमें सिर्फ एक आरोपी की संलिप्तता नहीं है. इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं. ऐसे में पुलिस को कार्रवाई करते हुए सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने बताया कि गाय के हालत इतनी खराब है कि वह अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही.
स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे व्यापारी
गाय के साथ हुए रेप के विरोध में टूटू-ढांडा और आसपास के इलाके के व्यापारी विरोध में उतर आए हैं. व्यापारी और स्थानीय लोग मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. आज विरोधस्वरूप यह सभी व्यापारी अपनी दुकान बंद रखेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि यह कुकृत्य एक आरोपी नहीं कर सकता. इसमें अन्य लोगों की भी संलिप्त हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल बजट सत्र से पहले विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करेंगे बीजेपी MLA, जानें- क्या है वजह?