Fashion

sheopur water spray in Kuno National Park for cheetah to protect from heat ANN


Sheopur Kuno National Park: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से इंसान, जानवर, पशु-पक्षी सभी हलाकान हैं. इंसानों को गर्मी से राहत देने के लिए राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में वॉटर स्प्रे किया जा रहा है. चौराहों पर सूरज की तेज किरणों से बचाव के लिए ग्रीन नेट लगाये गये हैं.

अब जानवरों को भी गर्मी से राहत पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. कूनो नेशनल पार्क में चीतों पर पानी की बौछार डाली जा रही है. बता दें पिछले साल गर्मी और लू की चपेट में आने की वजह से तीन चीतों की मौत हो गई थी.

इस बार कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन भीषण गर्मी को देखते हुए अलर्ट हो गया है. भीषण गर्मी में चीतों को पानी से ठंडक पहुंचायी जा रही है. पार्क प्रबंधन का कहना है कि वॉटर स्प्रे से डबल फायदा मिल रहा है. चीतों को ठंडक के साथ जंगल में लगे पेड़ पौधों को पानी मिल रहा है. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरुकुराल ने चीतों को गर्मी से बचाव की व्यवस्था का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी किए हैं.

वॉटर स्प्रे से चीतों को पहुंचाई जा रही ठंडक

वीडियो में वन गर्मी जंगल के नालों में पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं. चीतों के आसपास की जगह पर पानी का स्प्रे भी किया जा रहा है. पानी की बौछार मिलने की वजह पेड़ पौधों को जीवनदान मिल रहा है. कूनो नेशनल पार्क में अभी 14 शावक और 11 चीते हैं. जबकि एक नर और एक मादा चीता खुले जंगल में घूम रहे हैं.

फिलहाल सभी चीते सुरक्षित हैं. कूनो नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया कि इन दिनों श्योपुर का तापमान 48 डिग्री पर चल रहा है. ऐसे में वॉटर स्प्रे से चीतों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 

Bhopal Accident: इंदौर-भोपाल हाईवे पर तेज रफ्तार बस ट्रक में घुसी, स्टीयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर, कई घायल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *