Sheopur Viral Video of Man Giving Water to 5 Cheetah of Kuno National Park
Sheopur Cheetah Viral Video: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो कुनो नेशनल पार्क (KNP) के पास एक गांव का है, जहां एक व्यक्ति चीतों को पानी पिलाता दिख रहा है. जिसने भी यह वीडियो देखा, चौंक गया. हालांकि, उद्यान के अधिकारियों ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है और कहा कि वे मामले की जांच करेंगे.
दरअसल, शनिवार (5 अप्रैल) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. लगभग 40 सेकंड की इस क्लिप में एक व्यक्ति एक कैन से बर्तन में पानी डालता हुआ दिखाई दे रहा है. फिर आस-पास की छाया में बैठे पांच चीते उस बर्तन के पास आते हैं और पानी पीना शुरू कर देते हैं.
पानी पिलाते हुए चीतों के पास बैठा शख्स
शुरू में वह व्यक्ति चीतों के करीब जाने में हिचकिचाता हुआ दिखाई देता है, लेकिन उसके पीछे खड़े लोग, जिसमें वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति भी शामिल है, उससे चीतों को पानी पिलाने का आग्रह करते हैं. इसके बाद वह व्यक्ति बर्तन में पानी डालता है और कुछ देर के लिए चीतों के पास झुककर बैठ जाता है.
चीतों से दोस्ती- क्योंकि चीता भी पीता है(पानी)
बकरियों का शिकार करने के बाद आराम फरमा रहे थे 5 चीते,
युवक ने पिलाया पानी
मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक युवक 5 चीतों को पानी पिलाता नजर आ रहा है।
श्योपुर के ग्राम डांग का वीडियो है pic.twitter.com/WliD820Iyt
— Kedar Nath Dubey (@DubeyKedar) April 6, 2025
अधिकारी कर रहे जांच
वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर चीता परियोजना के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें इस दृश्य के बारे में जानकारी नहीं है. हम वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम इसके बारे में जानकारी एकत्र करेंगे.
11 शावकों के साथ 17 चीते जंगल में
वहीं, इससे पहले शुक्रवार को एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें चीते अपने शिकार को खाते हुए दिख रहे थे. सूत्रों ने बताया कि दोनों वीडियो उमरीकला गांव के पास शूट किए गए थे. वर्तमान में, भारतीय धरती पर पैदा हुए 11 शावकों सहित 17 चीते केएनपी के जंगल में घूम रहे हैं, जबकि नौ बाड़ों में हैं.