News

Sheena Bora Missing Skelton Remains Body part Found CBI Tells Court Email


Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा की कथित हड्डियों एवं अवशेषों का पता नहीं चल पाने की सूचना देने के कुछ सप्ताह बाद अभियोजन पक्ष ने निचली अदालत से कहा कि ये नई दिल्ली स्थित सीबीआई के कार्यालय में हैं.

शीना बोरा (24) की 2012 में उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी और अन्य ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. यह खुलासा उस दिन हुआ, जब निचली अदालत को मिले एक ईमेल में आरोप लगाया गया कि शीना की हड्डियां गायब नहीं हुई थीं, बल्कि वे एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ के पास हैं, जिसने उनकी जांच की थी और जो गवाह के तौर पर अदालत के सामने गवाही दे रहा था. 

क्या आरोप लगाया?
ईमेल में आरोप लगाया गया है कि इस गवाह ने अचानक बहुत संपत्ति अर्जित कर ली है. विशेष सीबीआई जस्टिस एस पी नाइक निंबालकर ने कोर्ट में मौजूद बचाव पक्ष के वकीलों को ईमेल के बारे में जानकारी दी. इसे पढ़ने के बाद वकीलों ने कहा कि आरोप की जांच होनी चाहिए. इसके बाद जस्टिस ने केंद्रीय जांच एजेंसी से जवाब मांगा.

मामला क्या है?
अभियोजन पक्ष ने कहा कि उसने सबसे पहले 24 अप्रैल को अदालत को शीना के अवशेषों के लापता होने के बारे में सूचित किया था और 10 जून को उसने कहा कि वे नहीं मिल सके

अभियोजक सी जे नंदोडे ने कहा, ‘लेकिन इस बीच कार्यालय के मालखाने की फिर से तलाशी लेने पर….. सामान यानी हड्डियां पड़ी मिलीं.’हत्या के मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अब जमानत पर बाहर हैं. हत्या का यह मामला 2015 में सामने आया था.

ये भी पढ़ें- शीना बोरा के शव के अवशेष गायब! कोर्ट में CBI पेश नहीं कर सकी हड्डियां

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *