Shashi Tharoor wrote letter to Elon Musk on the number of X followers read what answer he got
Shashi Tharoor Approached Elon Musk: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने फॉलोअर्स की संख्या पिछले चार साल से स्थिर रहने पर रविवार (17 नवंबर) को सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गड़बड़ है, जिसकी भारत में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के इंचार्ज को परवाह नहीं है.
भारत में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक थरूर ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था, लेकिन उन्हें एक वकील से जवाब मिला जिसमें इस बात से साफ इनकार किया गया था कि कोई समस्या है.
‘हर दिन 1 हजार से ज्यादा बढ़ी है मेरे फॉलोअर्स की संख्या’
दरअसल, थरूर की यह टिप्पणी ‘एक्स’ के एक यूजर की पोस्ट के जवाब में आई, जिसने एलन मस्क को टैग करते हुए कहा था, ‘‘हमें कौन बता सकता है कि अलग-अलग विचारधारा वाले लोगों के फेवरेट डॉ. शशि थरूर के ‘एक्स’ पर फॉलोअर्स 84 लाख पर क्यों स्थिर हैं?’’
पोस्ट पर जवाब देते हुए थरूर ने कहा, ‘‘अच्छा सवाल है. पिछले चार सालों से यही स्थिति है. पुराने ट्विटर ‘इंडिया’ के एक सूत्र ने मुझे बताया था कि एक दिक्कत है जिसे वह समझ नहीं पा रहा है. उसने करीब छह महीनों तक मेरे दैनिक आंकड़े की समीक्षा की और एक अजीब पैटर्न पाया कि हर दिन मेरे फॉलोअर्स की संख्या 1,000 से ज्यादा बढ़ी है.
‘कई फॉलोअर्स को नहीं दिखते थे मेरे ज्यादातर पोस्ट’
थरूर ने आगे कहा कि लगभग 60-70 ने मुझे हर दिन ‘‘अनफॉलो’’ किया, लेकिन मेरे कुल फॉलोअर्स की संख्या 84.95 लाख से ऊपर नहीं बढ़ी. उन्होंने कहा, ‘‘उसने सोचा कि यह एक ‘एल्गोरिथ्म ग्लिच’ है. चूंकि मेरा अकाउंट कभी भी किसी को फॉलो करने के लिए ‘सजेस्ट’ नहीं किया गया और मेरे कई फॉलोअर्स ने अपनी टाइमलाइन पर मेरे अधिकांश पोस्ट नहीं दिखने की शिकायत की, इसलिए क्या मुझे ‘प्रॉक्सी तरीके से बैन’ किया गया है.?
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा कि मेरे फॉलोअर्स की संख्या 84.95 लाख से अब हर दिन गिर रही है और यह आज 84.29 लाख पर आ गई है. अधिक से अधिक लोग इस पर ध्यान दे रहे हैं और मुझसे पूछ रहे हैं. इसलिए मैंने आखिरकार इस बारे में सार्वजनिक रूप से बताने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सार्वजनिक जीवन में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को देखते हुए, इसका जिक्र करना बहुत तुच्छ लगता है, लेकिन चाहे यह जानबूझकर हो या संयोगवश, मुझे उम्मीद है कि पूछने वाले समझते हैं कि कुछ दिक्कत है. शायद इसे यहां रखने से ‘एक्स कॉर्पइंडिया में जिम्मेदार किसी व्यक्ति का ध्यान आकर्षित हो सकता है, लेकिन मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड नहीं हूं.’’