News

Shashi Tharoor Attacks BJP on Democracy says Emergency like situation in country change necessary | Lok Sabha Elections 2024: 400 सीटें क्यों चाहती है BJP? शशि थरूर ने कर दिया बड़ा दावा, बोले


Shashi Tharoor On BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण पूरे हो चुके हैं और सभी पार्टियां अंतिम यानी सातवें चरण के चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. इसी बीच एबीपी न्यूज के संवाददाता ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ खास बात की. लोकसभा चुनाव को लेकर शशि थरूर ने क्या कहा आइये जानते हैं…

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी को लेकर कहा, प्रधानमंत्री के मुंह से सभी इंसान को लेकर नेगेटिव बातें निकलती हैं. उनको कभी पॉजिटिव भी सोच लेना चाहिए. देश में बहुत ऐसी चीजें हैं, जिसका लाभ प्रधानमंत्री मोदी ने भी लिया है, जिसे नेहरू द्वारा शुरू किया गया था. थरूर ने कहा कि हमारे देश में जो इसरो के रॉकेट है, जो चंद्रयान और गगनयान के रॉकेट गए हैं वह नेहरू द्वारा दिए गए हैं. देश के सभी आईआईटी नेहरू ने शुरू किया. 

सेक्युलरिज्म पर काम करते थे जवाहरलाल नेहरू

थरूर ने कहा कि देश के बड़े-बड़े मैनेजर बड़ी-बड़ी कंपनियों को चला रहे हैं, आईआईएम को नेहरू ने साबित किया. देश की सबसे बड़ी सद्भावना नेहरू ने दी वह है लोकतंत्र. जवाहरलाल नेहरू चाहते थे कि लोकतंत्र को अच्छी तरह से साबित करें. थरूर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने डेमोक्रेसी की धरोहर राखी. उसे दौरान गरीबों के आंकड़े 90 प्रतिशत थे. नेहरू ने गरीबों के लिए सोशल वर्क किया जो उस समय बेहद जरूरी था. थरूर ने बताया कि पार्टीशन के समय नेहरू ने यह सोचा था कि भारत के सारे समुदाय एक साथ रहने चाहिए. 

नेहरू की फिलॉसफी के जो चार स्तंभ

थरूर ने कहा कि नफरत की बुनियाद पर कभी भी देश की प्रगति नहीं हो सकती. जवाहरलाल नेहरू की फिलॉसफी के जो चार स्तंभ है, डेमोक्रेसी, सेक्युलरिज्म, सोशलिज्म और नॉन एलाइनमेंट. हर व्यक्ति से गलती होती है, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यों के बारे में बुरा बोलना यह उचित नहीं है. 

सीबीआई और ईडी का दबाव बनाती है भाजपा

भाजपा द्वारा संविधान बदलने की बात को लेकर शशि थरूर बोले, भाजपा ने दिखाया है कि वह हमारे संविधान की आत्मा को खत्म कर सकते हैं. हमारे देश में इमरजेंसी तो नहीं लगी है, लेकिन कुछ इसी तरह के हालात बने हुए हैं. भाजपा सरकार अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल करके लोगों पर दबाव बना रही है. सीबीआई और ईडी से लेकर हर एजेंसी, जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है उनके खिलाफ भाजपा सरकार बुरे एक्शंस ले रही है. 

ये देश की असली आजादी नहीं- शशि थरूर

फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात करते हुए थरूर ने कहा कि यदि कोई पत्रकार कुछ गलत लिखने या टीवी पर चला दे तो उनके मालिकों को कॉल आने लगती है. उनसे कहा जाता है कि अगर आपको आगे चलकर रेड नहीं करनी है तो उसे कार्य को बंद कर दीजिए. थरूर कहा कि मेनस्ट्रीम मीडिया की वेबसाइट पर एक आर्टिकल छपता है और दूसरे दिन वह वेबसाइट से गायब हो जाता है. यह देश की असली आजादी नहीं है. 

संविधान बदलने के लिए 400 पार जाना चाहती है भाजपा 

भाजपा के 400 पार वाली बात को लेकर शशि थरूर बोले, क्या आपको इतने लोग इसलिए चाहिए ताकि सब मिलकर संविधान को बदल सकें. इसका मतलब हमारे देश के लिए यह बहुत खतरनाक है और लोगों का हक सुनिश्चित करने के लिए बदलाव जरूरी है. 

भाजपा ने किए झूठे वादे- थरूर

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस के आप और प्रत्यारोप को लेकर शशि थरूर ने कहा, लोगों को यह देखना चाहिए कि कौन सच कह रहा है और कौन झूठ कह रहा है. वादा करके पूरा न करने वाले को देखना चाहिए. रोजगार, किसान, पेट्रोल और डीजल के कम दाम यह सारे वादे भाजपा द्वारा दिए गए हैं. देश की एक ही पार्टी है जो 10 सालों से जनता से झूठ बोलती आ रही है. हमने 2004 में जो सरकार बनाई उसमें हमने जनता को सब कुछ दिया. कांग्रेस ने हर बुनियादी चीज जनता को दी इस और अंत में उन्होंने आग्रह किया कि कांग्रेस को वोट देकर जीत है.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 2019 में 429 पर लड़ी तो 52 सीटें जीती थी कांग्रेस! खरगे ने 300 पार का किया दावा, जानें इसमें कितना दम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *