Share Market News Today Stock Market Opening 15 September 2023 BSE Sensex NSE Nifty Trading On Record High

Stock Market Today: आज बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले.
नई दिल्ली:
Stock Market Updates: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच 15 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत अच्छी हुई. आज यानी हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी लगातार 11वें दिन शेयर बाजार में तेजी जारी है. शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले. सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड बढ़त हासिल किया.
निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
यह भी पढ़ें
आज शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 255.46 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 67,774.46 पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 70.05 अंक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 20,173.15 पर पहुंच गया.
सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 200.75 अंक (0.30%) की तेजी के साथ 67,719.75 पर और निफ्टी 49.70 अंक (0.25%) की तेजी के साथ 20,152.80 पर कारोबार कर रहा है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे टूटकर 83.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में रही तेजी
आज के शुरुआती कारोबार में NSE के शेयरों में बजाज ऑटो, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और विप्रो प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि एचयूएल, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाइटन कंपनी नुकसान के साख कारोबार कर रही है.
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं,अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक नोट पर बंद हुआ.
विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार पर जताया भरोसा
एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को शेयर बाजार में खरीदार बन गए. उन्होंने 294.69 करोड़ रुपये के बारतीय शेयरों की खरीद की है.