Sports

Share Market Dips On Second Consecutive Working Day


शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 299 अंक टूटा

शेयर बाजार गिरकर बंद.

मुंबई:

स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 300 अंक टूट गया। मुख्य रूप से प्रमुख शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार में गिरावट रही. कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी तथा कच्चे तेल के दाम में तेजी से भी शेयर बाजार पर असर पड़ा. इसके अलावा निवेशकों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह घोषित होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा का भी इंतजार है.

यह भी पढ़ें

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 299.48 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,384.78 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.65 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,672.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 19,782.75 से 19,658.30 अंक के दायरे में रहा.

सेंसेक्स के 30 में 18 शेयर लाभ में जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 फायदे में रहे. सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और बजाज फिनसर्व 2.01 प्रतिशत तक मजबूत हुए. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. जापान का निक्की लाभ में जबकि हांगंकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ में रहे थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,988.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

इससे पहले, शुक्रवार को बाजार में छह दिन से जारी तेजी पर विराम लगा था और दोनों मानक सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक नीचे आए थे. सेंसेक्स 887.64 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 234.15 अंक यानी 1.17 प्रतिशत लुढ़क कर 19,745 अंक पर बंद हुआ था.

Featured Video Of The Day

पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों का दर्द, बाढ़ में सबकुछ उजड़ा, नहीं मिली है सरकारी मदद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *