Share Market Closing Bell 16 August 2023, BSE NSE Nifty Sensex News
मुंबई:
स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती नुकसान से उबरते हुए लाभ के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स में करीब 137 अंक की बढ़त रही. वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली इन्फोसिस, एलएंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला.
यह भी पढ़ें
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 137.50 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,539.42 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 369.03 अंक तक नीचे आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.45 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,465 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट सर्वाधिक 2.43 प्रतिशत के लाभ में रहा. इसके अलावा एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, विप्रो और एसबीआई में भी प्रमुख रूप से तेजी रही.
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं.
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत चढ़कर 84.90 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,324.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. शेयर बाजार मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद थे. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 79.27 अंक और निफ्टी 6.25 अंक चढ़ा था.
Featured Video Of The Day
स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता