Sports

Shardiya Navratri 2023: Mistakes You Must Avoid During Navratri – Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान नहीं करने चाहिए कुछ काम, मान्यतानुसार रूठ जाती हैं माता रानी



Pradosh Vrat: अक्टूबर महीने का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा इस दिन, जानिए किस तरह भोलेनाथ को कर सकते हैं प्रसन्न 

नवरात्रि के दौरान कौनसे काम नहीं करने चाहिए

लहसुन-प्याज का सेवन ना करना 

नवरात्रि के नौ दिनों में सात्विक भोजन किया जाना चाहिए, कहते हैं कि घर में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल करने से माता रानी नाराज हो सकती हैं.

घर को खाली ना छोड़ें 

अगर आप अपने घर में कलश स्थापना कर रहे हैं या 9 दिन तक अखंड ज्योत जला रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप घर को कभी भी खाली ना छोड़ें क्योंकि ऐसा करने से माता नाराज हो सकती हैं.

ज्योत को बुझने ना दें

नौ दिनों तक माता रानी के सामने अगर आप अखंड ज्योत जलाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसमें तेल या घी बिल्कुल भी कम ना हो या अखंड ज्योत किसी भी कारण से ना बुझे, क्योंकि ऐसा होना अशुभ माना जाता है.

बाल कटवाने से बचें 

नवरात्रि के नौ दिनों में बालों में कैंची नहीं लगवानी चाहिए. इतना ही नहीं आदमियों को शेविंग करने से भी बचना चाहिए. वहीं, महिलाओं को आइब्रो, थ्रेडिंग या वैक्स भी नहीं करनी चाहिए.

बच्चियों के दिल को ना दुखाएं 

हिंदू धर्म में छोटी-छोटी कन्याओं को माता रानी का स्वरूप माना जाता है. ऐसे में न सिर्फ उन्हें कन्या भोज (Kanya Bhoj) कराना चाहिए, बल्कि इन नौ दिनों में किसी भी बच्चे के दिल को दुखाने की कोशिश ना करें, क्योंकि ऐसा करने से माता रानी रुष्ट हो सकती हैं.

हिंसा से बचें 

नवरात्रि के नौ दिनों में किसी से भी लड़ाई, झगड़ा या किसी प्रकार की कोई शारीरिक हिंसा करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से माता रानी नाराज होती हैं.

काले कपड़े पहनने से बचें 

नवरात्रि के नौ दिनों में रंगों का भी विशेष महत्व होता है, हर दिन के लिए एक खास रंग होता है लेकिन इन नौ दिनों में काला रंग कभी भी नहीं पहनना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *