Fashion

Sharda Sinha Fake News Death False News Sharda Sinha Written Post On Facebook Bihar Patna News | Sharda Sinha News: शारदा सिन्हा ने कहा


पटना: पद्मभूषण शारदा सिन्हा इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. उन्होंने ऐसा करने वालों पर निशाना साधते हुए बिहार सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की है. अपनी मौत की झूठी खबर से आहत शारदा सिन्हा ने फेसबुक के जरिये अपनी बात उठाई है. 

बीते तीन सालों में तीसरी बार सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा के मौत की झूठी खबर सामने आई है. 2020 में भी ऐसा हुई था. इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर लिखा है -”हर वर्ष मेरे निधन की अफवाह फैलाई जाती है. इससे आतंरिक रूप से आहत हूं. 2020 के बाद से यह तीसरी बार हो रहा है. क्या बिहार सरकार के साइबर क्राइम की शाखा इस तरह की घटना की शिनाख्त नहीं कर सकती है?”

शारदा सिन्हा ने कहा कि वह जिन्दा है. चाहे तो राजेंद्र नगर आवास पर आकर उन्हें देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो मरने के बाद चली जाऊंगी नहीं देख पाऊंगी कि लोग मेरे नहीं रहने पर कैसे दुखी होते हैं. तो जिंदा रहते ही लोग अपनी मौत के बाद की स्थिति को दिखा रहे हैं. 

साल 2020 में कोरोना काल में इंस्पेक्टर शारदा सिंह का निधन हुआ था उस वक्त इस सूचना के साथ फोटो शारदा सिन्हा की शेयर कर दी गई थी. इसके बाद 5 सिंतबर 2022 को भी उनके निधन की झूठी खबर सामने आई थी. 

इस बार मुबंई में 60 से 70 के दशक की मशहूर पाश्व गायिका शारदा राजन का 86 वर्ष की उम्र में 14 जून को निधन हो गया. इसकी जानकारी को सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा की तस्वीर लगाकर पोस्ट कर दी गई. इस झूठी खबर से शारदा सिन्हा का पूरा परिवार न केवल परेशान है बल्कि बेहद आहत है.  उनके बेटे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर इस झूठी खबर की कड़ी निंदा की. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *