Sharda Sinha Death CM Yogi Adityanath and Pushkar Singh Dhami express grief Folk Singer passes Away | Sharda Sinha Died: शारदा सिन्हा के निधन पर सीएम योगी बोले
Sharda Sinha Death: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की रात निधन हो गया. वह 72 साल की थीं. कुछ दिन पहले बीमारी के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रख्यात लोक गायिका, पद्म भूषण डॉ. शारदा सिन्हा जी का निधन अत्यंत दुःखद व संपूर्ण संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने अपने उत्कृष्ट पारंपरिक गायन के माध्यम से मैथिली, भोजपुरी सहित अनेक लोक भाषाओं और लोक संस्कृति की सेवा की तथा राष्ट्रीय पटल पर उन्हें सम्मान दिलाया.’
क्यों बोले सीएम योगी
उन्होंने आगे लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति! जबकि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है.
सीएम धामी ने लिखा कि प्रसिद्ध लोक गायिका, मैथिली व भोजपुरी सहित अनेक लोक भाषाओं में गायन के माध्यम से राष्ट्रीय पटल पर एक अलग पहचान स्थापित करने वाली, पद्म भूषण डॉ. शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका जाना लोकसंस्कृति व संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है.
बेटे ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा केदार से दिव्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों व प्रसंशकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूँ. जबकि शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया, “आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.” पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. उनके चर्चित गानों में ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ शामिल हैं.