Sharad Pawar Says Bharat Ratna for Cyrus Poonawalla Serum Institute
Sharad Pawar On Bharat Ratna: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने वैक्सीन प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के संस्थापक डॉ. साइरस पूनावाला को भारत रत्न देने की मांग की है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा, ‘‘टीका निर्माण में उनका काम उत्कृष्ट है. शुरुआत में, सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया. हम इससे संतुष्ट नहीं थे, लेकिन बाद में सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया.’’ पवार डॉ. पूनावाला को ‘मोहन धारिया राष्ट्रनिर्माण पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद बोल रहे थे.
Maharashtra | Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar chief Sharad Pawar says, “During the Corona crisis, vaccine serum was given to the whole world, especially in African countries where there was a great need for the vaccine. Serum Institute provided it on a large… pic.twitter.com/UuFFoNYnXV
— ANI (@ANI) February 14, 2024
शरद पवार ने कहा, ‘‘विश्व स्तर पर टीके के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए, मेरी दृढ़ राय है कि सरकार को उनकी मान्यता को केवल पद्म भूषण पुरस्कार तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए क्योंकि वह भारत रत्न के हकदार हैं. देश, दुनिया और मानवता के लिए जिस तरह का काम उन्होंने किया उसको पहचान मिलनी चाहिए.’’
कांग्रेस नेता ने भी की तारीफ
पवार ने कहा कि यह उम्मीद करना उचित है कि सरकार पूनावाला को भारत रत्न से सम्मानित करने पर गंभीरता से विचार करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी कोविड-19 महामारी के दौरान पूनावाला और एसआईआई के योगदान की सराहना की.
हाल ही में केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव, लाल कृष्ण आडवाणी, कर्पूरी ठाकुर और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया है.
इसके बाद महाराष्ट्र में बाल ठाकरे और वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग उठने लगी. इस बीच शरद पवार ने साइरस पूनावाला के लिए भारत रत्न की मांग की है.
कमलनाथ के ‘हाथ’ खाली? अशोक सिंह बने कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार तो क्या बोले पूर्व CM?